बुधवार, 25 सितंबर 2024

जैन समाज को बधाई

*नमन है समाज के इस प्रयास को* दक्षिण अफ्रीका का देश नामीबिया भयंकर अकाल का सामना कर रहा है भुखमरी फैली हुई है लोगों का पेट भरने के लिए नामीबिया की सरकार ने 700 से ज्यादा जंगली जानवरों को करने का आदेश दिया इसमें 200 तो हाथी थे यह खबर जब मीडिया में आई तब अहमदाबाद की जैन संस्था तपोवन यूथ ने नामीबिया दूतावास से बात करके 27 मेट्रिक टन अनाज नामीबिया भेजा बदले में नामीबिया सरकार से लिखित में गारंटी लिया कि लोगों का इंसानों को खिलाने के लिए जंगली जानवरों की हत्या नहीं की जाएगी इसके अलावा इस जैन संस्था तपोवन यूथ ने नामीबिया सरकार से कहा कि अगर भविष्य में इस तरह का आदेश न देने का नामीबिया सरकार गारंटी दे तो हम 500 मेट्रिक टन अनाज और भेजेंगे आज इस बारे में खुद गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके तपोवन युद्ध संस्था की खूब तारीफ किया है और इस नेक काम में गुजरात सरकार भी पूरा सहयोग करेगी यह कहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...