शनिवार, 8 जून 2024

फिर से मोदी सरकार

मोदी सरकार, गठबंधन के साथ पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, लेकिन अब तीसरी बार मे एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई। यह बीजेपी के लिये चिंता करने की बात है। अब सरकार तो बन गई चलेगी भी लेकिन अब सहयोगी दलों पर निर्भर रहते हुए सरकार चलानी पड़ेगी। गठबंधन की यही विडम्बना है की सब कुछ ठीक करते हुए भी कुछ अड़ंगा लगता ही रहता है। बीजेपी की तीसरी पारी में मोदीजी पीएम पद की शपथ लेकर एक इतिहास रच रहे हैं। आज़ादी के बाद जवाहर लाल नेहरू तीन बार प्रधानमंत्री बने थे उनके बाद अब यह सौभाग्य मोदीजी को मिला है। कुछ राज्यों में बीजेपी को बहुत कम सीटे मिली हैं तो कुछ राज्यो में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया है। उत्तरप्रदेश में कम सीटें आना चिंताजनक है। अयोध्या जैसी जगह हार जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अबकी बार 400 पार का नारा सिर्फ नारा ही रह गया बल्कि 300 सीटों के लाले पड़ गए। मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना, किसानों को लाभ आदि अनेक योजनाओं को जनता ने नकार दिया। चुनावों में जातिवाद हावी रहा। इन लोकसभा चुनावों में सरकार तो बीजेपी की बन रही है लेकिन विपक्ष भी बहुत खुश है। कांग्रेस, सपा वाले बहुत बढ़चढ़ कर बयान दे रहे हैं। वे ऐसे जता रहे हैं जैसे उन्होंने मोदीजी को परास्त कर दिया हो जबकि पूरे इंडिया गठबंधन की सीटें बीजेपी को मिलने वाली सीटों से भी कम है। कांग्रेस पिछले 10 साल सत्ता से बाहर रहकर अब भी 100 का आंकड़ा पकड़ नहीं पाई। खैर राजनीति में यह सब चलता रहता है। अब तीसरी बार मोदीजी किस प्रकार सरकार चलाते हैं यह देशवासी ही नहीं दुनिया भी देखने को उत्सुक है। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...