रविवार, 26 जून 2022

पीएम जी के सूचनार्थ

पीएम जी,इस अन्याय को बंद करो नेताओं को सुविधा, माननीयों पर खर्च भारतीय लोकतंत्र में बहुत सी बातें बहुत गलत हैं। जैसे,नेता दो सीट से चुनाव लड़ सकता है। वोटर दो जगह से वोट नहीं डाल सकता। दोनों सीटो से जीतने के बाद एक सीट छोड़े तो उस सीट से दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी को विजयी माना जाये।व्यर्थ है पुनः चुनाव करवाना। नेता जेल में रहते हुए चुनाव लड़ सकता है वोटर वोट नही डाल सकता। वोटर जेल गया तो सरकारी नॉकरी नहीं जबकि नेता मंत्री आदि कुछ भी बन सकता है। नेता बिना पढ़ा लिखा भी शिक्षा मंत्री बन सकता है जबकि वोटर को छोटी सी नॉकरी। के लिये भी मिनिमम शिक्षा चाहिये। नेता पर सैंकडों केस फिर भी गृहमन्त्री तक बन सकता है,वोटर तो जेल में ही सड़ेगा। इन सब बातों में संशोधन होना चाहिये। माननीयों पर बेहताशा खर्च भारत मे लगभग 4582 MLA, MLC हैं। जिनका वेतन लगभग 15 अरब से अधिक है। वेतन के अतिरिक्त इनके आवास, खाना, यात्रा,इलाज, विदेशी दौरे आदि पर लगभग 30अरब रुपये खर्च होते हैं। इसके अलावा इनकी सुरक्षा पर लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं। भूतपूर्व नेता,मंत्री,मुख्यमंत्री, राज्यपाल, पीएम,राष्ट्पति आदि पर लगभग 50 अरब रुपये खर्च होते हैं। Y Z श्रेणी सुरक्षा प्राप्त खर्च इसके अतिरिक्त है। इसके अलावा इन सब पर पेंशन खर्च सुनेंगे तो चोंक जाएंगे। यह सब खर्च जनता के टैक्स के पैसों से किया जाता है। प्रधानमंत्री जी से निवेदन है इन सब खर्चो में कटौती होनी चाहिये। संसद जैसी कैंटीन जहां 29 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है ऐसी कैंटीन देशभर में सब जगह खुलनी चाहिये। जिससे जनता भरपेट भोजन कर सके। ऐसा हो जाने से गरीबो को दिया जाने वाला सस्ता या मुफ्त राशन भी बन्द किया जा सकता है। जितना सस्ते भोजन पर खर्च होगा उतनी बचत मुफ्त या सस्ते राशन को न देने से हो सकती है। यह सिर्फ एक सम्पादकीय नही बल्कि एक आम आदमी के मन की बात है। धन्यवाद। सुनील जैन राना सम्पादक पॉलिटिकल पेट्रोल सहारनपुर-247001

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...