मंगलवार, 14 जून 2022
समझने में गलती न करें
✍️✍️ ☘️ *आपकी राय कितनी खोखली हो सकती है ??*
*मान लो आप धूप में कही जा रहे हो, पसीने से तर-बतर , बहुत प्यासे , पर कहीं भी पानी नहीं मिल रहा। ऐसे में आप एक वृक्ष की छाया में थकान मिटाने के लिए खड़े हो जाते हो!*
तभी आपकी निगाह सामने चार मंजिला मकान पर जाती है।मन मे ख्याल आता है ..
(1) *साले ..लोगों को लूटकर करोड़पति हो रहे हैं*
*तभी अचानक इमारत की चौथी मंजिल की खिड़की खुलती है और आपकी उस व्यक्ति से आँखे मिलती है। आपकी स्थिति देखकर, वह व्यक्ति हाथ के इशारे से आपको पानी के लिए पूछता है।*
आपने तत्काल उस व्यक्ति पर एक राय बनाई। (2) *कितना सहृदय व्यक्ति है।। उस व्यक्ति के लिये यह आपकी दूसरी राय है!*
*आदमी नीचे आने का इशारा करता है और खिड़की बंद कर देता है।आप पानी लेने तेज़ कदमों से उसके दरवाज़े पर पहुंचते है।।लेकिन नीचे का दरवाजा 15 मिनट बाद भी नहीं खुलता*।
*अब उस व्यक्ति के बारे में आपकी क्या राय है?* आप उसे मन ही मन गालियां देते है। (3) *धोकेबाज, बेवकूफ, उल्लू का पट्ठा, ढीला, आलसी, कही का।*
*यह आपकी तीसरी राय है!*
*थोड़ी देर बाद दरवाजा खुलता है और आदमी कहता है:
'मुझे देरी के लिए खेद है, लेकिन आपकी हालत देखकर, मैंने आपको पानी के बजाय नींबू पानी देना सबसे अच्छा समझा! इसलिए थोड़ा लंबा समय लगा!*
*सोचिये उस व्यक्ति के बारे में अब आपकी क्या राय है?* (4) *कितना नेक इंसान है।*
*अब जैसे ही आप शर्बत को अपनी जीभ पर लगाते हैं, आपको पता चलता है कि इसमें चीनी नहीं है।*
*अब सोचिये उस व्यक्ति के बारे में क्या राय है । (5)बेवकूफ, नालायक, कंजूस कही का ?*
*आपके चेहरे को खट्टेपन से भरा हुआ देखकर, व्यक्ति धीरे से चीनी का एक पाऊच निकालता है और कहता है, माफ कीजिये, मुझे पता नहीं था आप कितनी चीनी लेंगे,इसलिए अलग से चीनी ले आया। आप जितनी चाहें उतना डाल लें।*
*अब उसी व्यक्ति के बारे में आपकी क्या राय होगी?*.. (6)
*अब आप मनन कीजिये*
*एक सामान्य सी स्थिति में भी, अगर हमारी राय इतनी खोखली है और लगातार बदलती जा रही है, तो क्या हम किसी भी बारे में राय देने के लायक है या नहीं!*
इसलिए किसी के बारे में
जल्दी राय ना बनाइए।।
कौन किस परिस्थिति या स्थिति में क्या कर रहा है , ये वो ही बेहतर जानता है।। हो सकता है अपनी अपनी स्थिति से आप भी ठीक हो , और दूसरा भी ठीक हो।।
*वास्तव में, दुनिया में हम सभी को इतना समझ में आया है कि अगर कोई व्यक्ति हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप व्यवहार करता है तो अच्छा है अन्यथा वह बुरा है!*
✋ *दिलचस्प कथानक है ,*
*कृपया गम्भीरता से विचार करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ध्वजारोहण
*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें