रविवार, 11 अगस्त 2019



क्यों बौखला रहा पाकिस्तान ?
---------------------------------

अपने कारनामों से दुनिया भर में चर्चित पाकिस्तान कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने से पता नहीं क्यों बौखला रहा है। वैसे तो जब से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बने है तभी से पाकिस्तान के हालात खराब हैं। पाकिस्तानी नेता अपने मुल्क की आवाम की तरक्की के लिए तो कुछ करते नहीं बस अपनी आवाम का ध्यान भटकाने को
कश्मीर का राग अलापते रहते हैं।

अब जब भारत के पीएम मोदीजी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी है तो कश्मीरियों को इतनी चिंता नहीं हुई जितनी पाकिस्तानी नेताओं को हो रही है। क्योकि अब इनकी कश्मीरी नेतागिरी बंद हो जाएगी ?पाकिस्तान की
हालत इतनी खराब हो गई है की अब तो पाकिस्तानी नागरिक खुले आम इमरान खान और उनकी सरकार को
गालियां देता नज़र आ रहा है। कर्जे में डूबे पाकिस्तान में महंगाई इस कदर हो गई है की आम जनता परेशान
हो गई है। लेकिन इतना होने पर भी पाकिस्तान के नेता लोग अपनी जनता की समस्या सुलझाने की बजाय कश्मीर की चिंता में लगे हैं। पता नहीं इन्हे कब सतबुद्धि आयेगी ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...