कश्मीर पर कुछ बड़ा हो ही गया
-------------------------------------
कल ही लिखा था की कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है।
आज ही कुछ बड़ा हो ही गया। बड़ा भी ऐसा बड़ा की
ऐसी हिम्मत सिर्फ मोदीजी और अमित शाह में ही थी।
कल जो जो लिखा - सोचा था लगभग वही सबकुछ हो गया।
कश्मीर से धाराएं भी हटा दी गई ,विभाजन भी कर दिया गया।
अब बस परिसीमन होना रह गया, जो आगे हो जायेगा।
सोचने की बात यह है की आज़ादी के बाद अब तक
कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा और इन धाराओं से
किसे फायदा हुआ ?कश्मीरी आज भी क्यों परेशान हैं ?
इसका उत्तर साफ़ है की इसका फायदा सिर्फ कुछ परिवारों ,
कुछ नेताओं को ही हुआ जिन्होंने कश्मीर को अपनी जागीर
समझ लिया था। कश्मीर के आवाम के विकास का धन खुद
डकार डाला। इन नेताओं ने खुद तो ऐश करी ,अपने बच्चों को
विदेशो में पढ़ाया और कश्मीरी आवाम और उनके बच्चो को
सेना से लड़वाया। उनके हाथ में पत्थर देकर सेना के आगे भेज
दिया। अब इन्ही नेताओ को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
मोदीजी जो कहते हैं करते हैं। मोदीजी ने कश्मीरी आवाम की
तरक्की के लिए भी कोई कसर न छोड़ने की बात कही है।अब
सबका साथ -सबका विकास की नीति के साथ कश्मीरी आवाम
देश के साथ मिलजुलकर विकास की रह पर चलेगा।
सुनील जैन राना - http://suniljainrana.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें