रविवार, 16 जून 2019



पन्द्रहवा - जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर
------------------------------------------------

आज के समाचार पत्रों में जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर के समापन समारोह की फोटो एवं समाचार प्रकाशित हुआ। हम सभी समाचार पत्रों के आभारी हैं। निवेदक - सुनील जैन राना




शनिवार, 15 जून 2019

प्रतिमा जी वेदी में विराजमान की गई
------------------------------------------

आज श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय ,छत्ता जम्बू दास ,सहारनपुर में नवनिर्मित श्री शीतल नाथ भगवान की रजत प्रतिमा का प्रतिष्ठा के बाद आगमन हुआ। विधि विधान के साथ प्रतिमा जी को वेदी में स्थापित करने का सौभाग्य मुझे भी मिला।







गुरुवार, 13 जून 2019



जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर 
---------------------------------------

श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में ७ दिवसीय जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर बहुत 

उत्साह एवं भक्तिभाव से श्री दिगंबर जैन २४ तीर्थंकर जिनालय महावीर कॉलोनी में चल रहा है। 

प्रतिदिन प्रातः भगवान श्री जी की प्रक्षाल -पूजा के बाद अल्पाहार के पश्चात कक्षाएँ चल रही हैं। ऐसे ही 

सांयकाल  में श्री जी की भक्ति ,कक्षाएँ ततपश्चात धार्मिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे 

हैं। कल प्रातः बच्चों की परीक्षा होगी एवं सांयकाल समापन समारोह में सभी बच्चो को पुरुस्कार 

,प्रमाणपत्र आदि देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाएगी। 

सुनील जैन राना (महामंत्री )शिक्षा सदन 
















रविवार, 9 जून 2019



सात दिवसीय जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर प्रारम्भ
------------------------------------------------------------






पिछले चौदह सालों से लगातार श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर का आयोजन होता रहा है। इस बार पन्द्रहवा शिविर ८ जून से १४ जून २०१९ तक चलेगा।

आज के भौतिक युग में ऐसे शिविरों की बहुत आवश्यकता है। बच्चो में धार्मिक -नैतिक संस्कार होने बहुत जरूरी हैं। जो बच्चे ऐसे शिविरों में पढ़ लेते हैं उनका जीवन ही बदल जाता है। कम से कम किसी गलत मार्ग पर तो नहीं चलते हैं ऐसे बच्चे। मै भी बचपन में ऐसी पाठशाला में पढ़ा हूँ। किसी दिन न जाने पर पिटाई बनती थी ,बुरा लगता था ,लेकिन आज सोचता हूँ पाठशाला के फ़ायदे।

नगर के विभिन्न समाचार पर्त्रो में शिविर की गतिविधि छप जाने से समाज में जागरूकता उत्प्न्न होती है। जो बच्चे शिविर में नहीं आ पाए वे भी अपने माँ -बाप से शिविर में जाने की जिद करते हैं। इस कारण शिविर की सफलता में समाचार पत्रों का भी बहुत योगदान है।

दैनिक जागरण ,अमर उजाला , जनवाणी ,हिंदुस्तान ,पंजाब केसरी ,शाह टाइम्स आदि कई समाचार पत्रों के हम आभारी रहते हैं जिनके कारण बच्चों को और हमे ऊर्जा मिलती है।

निवेदक - सुनील जैन राना ,(महामंत्री ) श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन ,सहारनपुर -२४७००१ (यूपी )भारत 

शनिवार, 8 जून 2019



जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर प्रारम्भ
-------------------------------------------

सात दिवसीय शिक्षण शिविर आज विधिवत श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में हर्षोल्लास पूर्वक
श्री चौबीस तीर्थंकर जिनालय ,महावीर कॉलोनी ,सहारनपुर में प्रारम्भ हो गया। यह लगातार पन्द्रहवा शिविर है जिसमे ७० शिविरार्थियों का रजिट्रेशन हुआ है। शिविर में सागर से आये यवा विद्वान बच्चो को नैतिक एवं धार्मिक शिक्षा देंगे। शिविर आठ जून से चौदह जून २०१९ तक चलेगा।    *सुनील जैन राना * महामंत्री















शुक्रवार, 7 जून 2019



श्री श्रुत पंचमी महोत्सव 
----------------------------

जैन धर्म में श्री श्रुतपंचमी का बहुत महत्व है। इस दिन महान आचार्य १०८ श्रीधरसेन के प्रमुख शिष्य आचार्यदय श्री भूतबली एवं श्री पुष्पदंत द्वारा लिपिबद्ध प्रथम श्रुत स्कंध श्री षट खण्डागम की स्थापना आज के परम् पावन दिवस पर हुई थी। 






आज श्री जैन मंदिर जी ,छत्ता जम्बू दास ,सहारनपुर के जिनालय में प्राचीन दुर्लभ ग्रंथ जो हस्तलिखित हैं , ताड़ पत्रों पर भी लिखित हैं और सोने के पानी से भी लिखित ग्रंथो की पूजा अर्चना की गई। 
यह मंदिर जी श्री जम्बू दास जी जैन रईस जी का है। बहुत ही भव्य -दिव्य मंदिर जी में बेहतरीन चित्रकारी ,सोने का कार्य ,संगेमरमर के खम्बे और फर्श आदि सभी कुछ सुंदर है ,साथ ही तीनों बेदी में विराजमान भव्य प्रतिमाजी पाषाण -अष्ट धातु -स्फटिक एवं रत्नों की बनी विराजमान हैं। 
 आज के दिन ऐसे अमूल्य ग्रंथो की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिल जाता है। जय जिनेन्द्र। 
  *सुनील जैन राना *

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...