रविवार, 9 जून 2019



सात दिवसीय जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर प्रारम्भ
------------------------------------------------------------






पिछले चौदह सालों से लगातार श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर का आयोजन होता रहा है। इस बार पन्द्रहवा शिविर ८ जून से १४ जून २०१९ तक चलेगा।

आज के भौतिक युग में ऐसे शिविरों की बहुत आवश्यकता है। बच्चो में धार्मिक -नैतिक संस्कार होने बहुत जरूरी हैं। जो बच्चे ऐसे शिविरों में पढ़ लेते हैं उनका जीवन ही बदल जाता है। कम से कम किसी गलत मार्ग पर तो नहीं चलते हैं ऐसे बच्चे। मै भी बचपन में ऐसी पाठशाला में पढ़ा हूँ। किसी दिन न जाने पर पिटाई बनती थी ,बुरा लगता था ,लेकिन आज सोचता हूँ पाठशाला के फ़ायदे।

नगर के विभिन्न समाचार पर्त्रो में शिविर की गतिविधि छप जाने से समाज में जागरूकता उत्प्न्न होती है। जो बच्चे शिविर में नहीं आ पाए वे भी अपने माँ -बाप से शिविर में जाने की जिद करते हैं। इस कारण शिविर की सफलता में समाचार पत्रों का भी बहुत योगदान है।

दैनिक जागरण ,अमर उजाला , जनवाणी ,हिंदुस्तान ,पंजाब केसरी ,शाह टाइम्स आदि कई समाचार पत्रों के हम आभारी रहते हैं जिनके कारण बच्चों को और हमे ऊर्जा मिलती है।

निवेदक - सुनील जैन राना ,(महामंत्री ) श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन ,सहारनपुर -२४७००१ (यूपी )भारत 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...