गुरुवार, 13 जून 2019



जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर 
---------------------------------------

श्री दिगंबर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में ७ दिवसीय जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर बहुत 

उत्साह एवं भक्तिभाव से श्री दिगंबर जैन २४ तीर्थंकर जिनालय महावीर कॉलोनी में चल रहा है। 

प्रतिदिन प्रातः भगवान श्री जी की प्रक्षाल -पूजा के बाद अल्पाहार के पश्चात कक्षाएँ चल रही हैं। ऐसे ही 

सांयकाल  में श्री जी की भक्ति ,कक्षाएँ ततपश्चात धार्मिक -सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे 

हैं। कल प्रातः बच्चों की परीक्षा होगी एवं सांयकाल समापन समारोह में सभी बच्चो को पुरुस्कार 

,प्रमाणपत्र आदि देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जाएगी। 

सुनील जैन राना (महामंत्री )शिक्षा सदन 
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...