गुरुवार, 9 अगस्त 2018



राजयसभा में हरि नाम की धूम 
-------------------------------------

आज राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव NDA बनाम UPA था। 

मज़े की बात यह रही की दोनों गठबंधनों के प्रत्याशी के नामों में हरि जुड़ा था। यानि के यों कहिये 

की आज राज्य सभा में हरि नाम की धूम थी।  NDA के प्रत्याशी हरिवंश जी थे एवं UPA के प्रत्याशी 

हरि प्रसाद जी थे। चुनाव में हरि ने हरि को हराया ,हरि से जीते हरि। NDA के हरिवंश जी को १२५ 

वोट मिले तो UPA के हरि प्रसाद को १०५ वोट मिले। मोदीजी के नेत्तृव में लोकसभा के विश्वास मत 

जीतने के बाद NDA की राज्य सभा में दूसरी बड़ी जीत है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...