बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

पिछले तीन दिन की तमाम मुख्य खबरें
-------------------------------------------

श्री देवी दुबई गई

बॉथटब में डूबी

बॉडी आयी

तमाम टीवी मिडिया शोक में डूबा ?


ये हाल है हमारे टीवी चैनलों का
------------------------------------

किसी भी बात को राष्ट्रीय त्रासदी बना देते हैं।
-------------------------------------------------

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

Sunil Jain Rana ke Vichaar: प्रवक्ता या बकता--------------------समाचार चै...

Sunil Jain Rana ke Vichaar:

प्रवक्ता या बकता
--------------------

समाचार चै...
: प्रवक्ता या बकता -------------------- समाचार चैनलों पर भ्र्ष्टाचार -चौकीदार और कुछ अन्य अनर्गल शब्द बहुतायत में गाये जा रहे हैं। कुछ...


प्रवक्ता या बकता
--------------------

समाचार चैनलों पर भ्र्ष्टाचार -चौकीदार और कुछ

अन्य अनर्गल शब्द बहुतायत में गाये जा रहे हैं। कुछ

दलों के प्रवक्ता भाषा की मर्यादा लाँघ अमर्यादित शब्द

बोलने से भी नहीं हिचक रहे हैं। जिससे लगता है की वे

प्रवक्ता कम बकता ज्यादा हैं।

टीवी पर किसी भी विषय के मुद्दे पर बातचीत के लिए

देश के बुद्धिजीवी या विशेषज्ञ बुलाये जाने चाहिए। ना

की किसी भी चार दलों के चार वक्ताओं को। राजनीति

में पक्ष -विपक्ष में विचारधारा में भिन्नता तो होती ही है।

ऐसे में चार दलों के वक्ताओं की बात बहस में बदल

जाती है और विषय से हटकर आपसी रंजिश में बदल

जाती है जो देश के लिए हानिकारक है। इससे किसी

भी मुद्दे का हल निकलने की बजाय और ज्यादा गहरा

जाता है। 


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018



GOOGLE  सर जी ,  जय जिनेन्द्र

आपकी महिमा अपरम्पार है। आज आपके कारण कठिन कार्य भी

आसान हो गया है। आपके कारण ही अनेको लोग अपनी प्रतिभा को

उजागर कर सके।

मैं भी उनमें से ही एक हूँ। ज्यादा कुछ तो नहीं बस शाम का समय

कुछ देखकर -कुछ लिखकर व्यतीत हो जाता है। आज के भौतिक

युग में मिलने -जुलने का ना किसी के पास समय है और ना ही अपनी

विचारधारा के लोग मिल पाते हैं।

हम जो भी गूगल पर लिखते हैं आप उसका स्टेट्स बयान कर देते हैं।

यह बहुत ही अच्छा है। मुझे ऐसा पिछले साल पता चला जब मैं कुछ

लिखकर ऐसे ही स्टेट्स देखने लगा। तब से मैं अक्सर अपना स्टेट्स

देख लेता हूँ। पहले स्टेट्स पर pageviews एवं fbviews के आंकड़े

आते थे। जिसमे आखिरी बार    21725     एवं 213213 यह आंकड़ा

दिनांक 26 जनवरी 1917 को लिखा आया था। अब सिर्फ pageviews

का आंकड़ा आता है जो आज 33260 है। कृपया आप fbviews का

आंकड़ा भी जारी करें। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद।

                                        

बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

१००० की संख्या पूरा करने वाला आलेख
----------------------------------------------
भ्र्ष्टाचार ही भ्र्ष्टाचार -कैसे होगा बेडा पार
-----------------------------------------------

मोदी सरकार में ऊपरी स्तर पर भ्र्ष्टाचार खत्म हुआ है।

लेकिन निचले स्तर पर आज भी सभी जगह भ्र्ष्टाचार

व्याप्त है। सभी प्रकार की इन्सानियत में भ्र्ष्टाचार रच बस

गया है। सरकारी -गैर सरकारी ,नेता हो या व्यापारी ,बैंक

हो या अस्पताल ,सभी जगह भ्र्ष्टाचार रूपी दीमक गहराई

तक व्याप्त है। अब तो ऊपर वाला ही कुछ करिश्मा करे

तभी कुछ राहत मिल सकेगी। इसी संबन्ध में लिखा है ***



सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

११३५६ करोड़ का पीएनबी महा घोटाला
---------------------------------------------

हर रोज एक नई खोज की तरह नये -नये घोटाले

उजागर हो रहे हैं। पक्ष -विपक्ष के बीच घमासान

जारी है। विपक्ष इस घोटाले को मोदी सरकार से

जोड़ रहा है तो वहीं मोदी सरकार अन्य घोटालो

की तरह इस घोटाले को भी कांग्रेस के समय में

हुआ घोटाला बता रही है।

२००८ में कांग्रेस की सरकार के समय जब की

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे ,वित्तमंत्री चिदंबरम

थे ,रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन थे। तब से

लेकर २०१४ तक कांग्रेस के कार्यकाल में प्रत्येक

साल के ऑडिट में क्लीन चिट मिलती रही। जबकि

बिना किसी सुरक्षा के हज़ारो करोड़ का लोन आपस

की मिलीभगत से दे दिया गया।

अब मोदी सरकार में सभी बैंको पर बसूल ना हो पाने

वाले लोन पर शिकंजा कसा गया। तभी बैंको द्वारा ऐसे

NPA की जानकारी दी जानी शुरू हुई है। उसी जानकारी

के तहत इस महान घोटाले का पर्दाफाश हुआ। तब से लेकर

अब तक नीरव मोदी समेत अन्य सभी आरोपी पकड़े जा रहे

हैं। नीरव मोदी की फर्म गीतांजली जेम्स पर देश भर में छापे

मारे जा रहे हैं। बहुमूल्य हीरे -जवाहरात सीज़ किये जा रहे हैं।

टीवी पर इस संबंध में बहस जारी है। सम्पूर्ण विपक्ष बीजेपी

सरकार को घेरने में लगा है। लेकिन जनता भी सब देख रही

है ,समझ रही है। जनता को समझ आ रहा है UPA के समय

घोटालों पर घोटाले हुए जिसमें कांग्रेस की तरफ से पूरी छूट

मिली हुई थी। अब तक ये घोटाले सामने आ रहे हैं।


रविवार, 18 फ़रवरी 2018

बाहुबली भगवान का महा मस्तकाभिषेक
---------------------------------------------

कर्नाटक के श्रवण बेलगोला में हो रहा है १२ साल बाद

महा मस्तकाभिषेक।

धर्म के कार्य में हो रहा अधर्म भी ?

बड़े लोगो का बोलबाला

मंत्री -नेता-अधिकारी -बड़े लोग

उमड़ रहे अभिषेक करने को

ना श्रद्धा -ना भक्ति -ना भावना

ना धोती -ना कुर्ता -ना शुद्ध वस्त्र

बस देखने -दिखाने की होड़

मुनि महाराज -महिलायें एक साथ

गंधोदक की बहुत अविनय

भगवान के मस्तक चढ़ा जल

नीचे गंदोधक पर चल रहे सभी

कोई कहने -सुनने वाला नहीं

बस सिर्फ धार्मिक उत्साह ?

जय भगवान बाहुबली की। 

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018





भगवान बाहुबली का महा मस्तकाभिषेक
----------------------------------------------

कर्नाटक स्थित श्रवण बेलगोला में इन्द्रगिरि पर्वत पर भगवान बाहुबली की ५८ फीट ऊँची प्रतिमा विश्व की सबसे

विशाल उन्मुक्त रूप से खड़ी प्रतिमा है। जैन परम्पराओं के अनुसार प्रत्येक १२ वर्ष बाद इस मनोहारी प्रतिमा का

महा मस्तकाभिषेक होता है।

इस भक्तिभाव एवं हर्ष से भरे विशाल कार्यक्रम का उद्घाटन ७ फरवरी २०१८ को महामहिम राष्ट्रपति जी के

द्वारा किया गया था। यह समारोह २६ फरवरी २०१८ तक चलेगा। आज १७ फरवरी से प्रारम्भ  प्रथम महा

मस्तकाभिषेक से समारोह शुरू हुआ।

सहारनपुर -उत्तर प्रदेश के श्री पार्श्वनाथ जिनालय ,छत्ता जम्बू दास में भगवान बाहुबली की खड्गासन प्रतिमा है।

आज यहां भी बड़े स्तर पर भगवान बाहुबली जी की प्रतिमा का अभिषेक बहुत भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास पूर्वक

किया गया। मुझे भी अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।                                   ( सुनील जैन राना )





https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018




श्री १००८ गोम्मटेश्वर भगवान बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक
---------------------------------------------------------------------------

प्रत्येक १२ वर्ष बाद कर्नाटक के जिला हासन में स्थित भगवान बाहुबली जी

की विशाल प्रतिमा जी का अभिषेक होता है।

१७ फरवरी को मुख्य अभिषेक प्रारम्भ होकर कई दिन तक चलेगा। सौभाग्य

से निमंत्रण पत्र आया है मेरे पास भी। कल हम पहले श्री सम्मेद शिखर जी की

यात्रा -वन्दना के लिए जा रहे हैं। ततपश्चात १७ फरवरी को अभिषेक में भाग लेंगे। 

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018



भारत दुनिया के शीर्ष १० अमीर देशों में शामिल
------------------------------------------------------

सात अजूबे इस दुनिया में आठवाँ अजूबा भारत।

यह जुमला नहीं हकीकत है। भारत विभिन्न संस्कृतियो का देश है।

यहाँ पग -पग पर भाषा -खानपान -रहनसहन बदल जाता है। यहाँ

तक की पग -पग पर रोड़पति तो कोई करोड़पति मिल जाता है।

एक तरफ भारत दुनिया के १० शीर्ष अमीर देशों में शामिल हो रहा

है दूसरी तरफ आज भी भारत की एक तिहाई आबादी गरीबी की

रेखा से नीचे वाली है। देश की अथाह सम्पत्ति कुछ ही अमीरों के

हाथो में केन्द्रित है जिनकी संख्या एक प्रतिशत से भी बहुत कम

ही होगी।

जब तक देश का अमीर वर्ग सरकार के साथ  मिलकर गरीबो के

कल्याणकारी योजनाओं में अपनी भागेदारी सुनिश्चित नहीं करेगा

तब तक देश  गरीबी खत्म नहीं होगी। सिर्फ सरकार के गरीबी

उन्मूलन कार्यो से गरीबी नहीं मिटेगी। भ्र्ष्टाचार रूपी दीमक देश

के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। 

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...