शनिवार, 17 फ़रवरी 2018





भगवान बाहुबली का महा मस्तकाभिषेक
----------------------------------------------

कर्नाटक स्थित श्रवण बेलगोला में इन्द्रगिरि पर्वत पर भगवान बाहुबली की ५८ फीट ऊँची प्रतिमा विश्व की सबसे

विशाल उन्मुक्त रूप से खड़ी प्रतिमा है। जैन परम्पराओं के अनुसार प्रत्येक १२ वर्ष बाद इस मनोहारी प्रतिमा का

महा मस्तकाभिषेक होता है।

इस भक्तिभाव एवं हर्ष से भरे विशाल कार्यक्रम का उद्घाटन ७ फरवरी २०१८ को महामहिम राष्ट्रपति जी के

द्वारा किया गया था। यह समारोह २६ फरवरी २०१८ तक चलेगा। आज १७ फरवरी से प्रारम्भ  प्रथम महा

मस्तकाभिषेक से समारोह शुरू हुआ।

सहारनपुर -उत्तर प्रदेश के श्री पार्श्वनाथ जिनालय ,छत्ता जम्बू दास में भगवान बाहुबली की खड्गासन प्रतिमा है।

आज यहां भी बड़े स्तर पर भगवान बाहुबली जी की प्रतिमा का अभिषेक बहुत भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास पूर्वक

किया गया। मुझे भी अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।                                   ( सुनील जैन राना )



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...