शनिवार, 3 फ़रवरी 2018



भारत दुनिया के शीर्ष १० अमीर देशों में शामिल
------------------------------------------------------

सात अजूबे इस दुनिया में आठवाँ अजूबा भारत।

यह जुमला नहीं हकीकत है। भारत विभिन्न संस्कृतियो का देश है।

यहाँ पग -पग पर भाषा -खानपान -रहनसहन बदल जाता है। यहाँ

तक की पग -पग पर रोड़पति तो कोई करोड़पति मिल जाता है।

एक तरफ भारत दुनिया के १० शीर्ष अमीर देशों में शामिल हो रहा

है दूसरी तरफ आज भी भारत की एक तिहाई आबादी गरीबी की

रेखा से नीचे वाली है। देश की अथाह सम्पत्ति कुछ ही अमीरों के

हाथो में केन्द्रित है जिनकी संख्या एक प्रतिशत से भी बहुत कम

ही होगी।

जब तक देश का अमीर वर्ग सरकार के साथ  मिलकर गरीबो के

कल्याणकारी योजनाओं में अपनी भागेदारी सुनिश्चित नहीं करेगा

तब तक देश  गरीबी खत्म नहीं होगी। सिर्फ सरकार के गरीबी

उन्मूलन कार्यो से गरीबी नहीं मिटेगी। भ्र्ष्टाचार रूपी दीमक देश

के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...