रविवार, 30 अप्रैल 2017



हाइकु
--------

अपना दर्द
खुद ही भुगतना
कोई और क्यों
------------------

गम न कर
फ़रियाद तो कर
न्याय मिलेगा
-------------------

शनिवार, 29 अप्रैल 2017




हाइकु 
--------

डरना मत
आने तो दे उसको
क्या कर लेगा 
--------------------

करोड़ीमल 
करोड़पति न थे 
सिर्फ नाम था 
---------------------

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017



सुकमा और कश्मीर में सेना पर हमलें
-------------------------------------------

बहुत विडंबना की बात है की सुकमा और कश्मीर में लगातार

सेना के कैम्पों पर हमले हो रहे हैं जिसमें हमारे जवान मारे जा

रहे हैं।

हमारा देश दोनों जगह के आतंकियों का सफाया करने में सक्षम

है तो फिर क्यों हमारी सरकार और सेना कड़े कदम नहीं उठाती ?

कब तक हमारे जवान यू ही धोखे से मारे जाते रहेंगे ?

अब बहुत हो चुका है ,अब बयानबाज़ी नहीं बल्कि ठोस कार्यवाही

का समय आ गया है। सरकार व सेना को अब इन्हे नेस्तनाबूद कर

देना ही चाहिये। 

बुधवार, 26 अप्रैल 2017



दिल्ली mcd चुनावों के बाद कांग्रेस
---------------------------------------

दिल्ली के mcd चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड जीत और

केजरीवाल की करारी हार ,कांग्रेस का डूब गया जहाज।

दिल्ली के पिछले चुनावों में सारे दलों ने मोदीजी को हराने

के लिए केजरीवाल को वोट दिलवा दिया। केजरीवाल को

लगा की बस अब तो मैं ही पन्सारी। 26 महीने के कार्यकाल

के बाद ही दिल्ली की जनता ने उन्हें उनकी ओकात बता दी।


अब रही बात कांग्रेस की तो यहाँ भी बुरा हाल है। नतीजे आते

ही महासचिव कामत ने इस्तीफा दे दिया। चुनाव प्रभारी माकन

भी धीरे से सभी पदो से निकल लिए। शीला दीक्षित भी नाराज

बताई जा रही हैं। कुछ नेता चुनाव से पहले निकल लिए थे कुछ

अब निकलने की तैयारी में हैं।


अभी तक तो कांग्रेस को डूबता जहाज बताया जाता था लेकिन

अब तो बताया जा रहा है की डूब गया जहाज कांग्रेस का।

राहुल गाँधी गायब हैं मिडिया की नजरो से। बताया जा रहा है की

राहुल गाँधी अब मोदीजी का तिलिस्म तोड़ने के लिए सुपर 40

बनाने की जुगत में लगे हैं।


बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी है। मोदीजी -अमित शाह

के नेत्तृत्व में देश भर में बीजेपी की जीत का जलवा कायम है। 

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017



500 -1000 के पुराने नोट
-----------------------------

मोदी सरकार ने 500 -1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद कर दिया है।

अब बहुतायत में सरकार के पास पुराने नोट एकत्रित हो गए हैं। अब इनका

क्या होगा ?

सरकार की तरफ से कभी कभी बयान आते हैं की इनका उपयोग कैसे होगा ?

मेरी समझ में यह बात आती है की पुराने नोटों से कलाकृतियाँ बनाई जायें।

जैसे अशोक चक्र ,ऐतिहासिक इमारतों जैसी कलाकृति ,गांधीजी -पटेल -बोस -

भगतसिंह आदि देशभक्तों की स्टैचू।

ऐसी कलाकृतियाँ जब इन पुराने नोटों से बनेंगी तो इनके चाहने वाले भी बहुत

मिल जायेंगे। सरकार को इनकी बिक्री से बहुत अच्छा राजस्व प्राप्त हो सकता

है। आम के आम गुठलियों के दाम। 

शनिवार, 22 अप्रैल 2017



गाय के चमड़े से बेल्ट -पर्स
-------------------------------

टीवी पर बहस चल रही है की बाजार में गाय के चमड़े से बने

बेल्ट और पर्स आदि बिक रहे हैं।

जब गाय का कटान होगा तो उसका माँस खाने में आएगा ही

और फिर उसके चमड़े से उत्पाद बनेंगे ही।

सवाल यह है की गाय क्यों कट रही है ,कौन काट रहा है ,कौन

 गाय को बेच रहा है ?इन सभी सवालों का जबाब है हिन्दू और

मुसलमान दोनों ?

सवाल कड़वा है और जबाब उससे भी कड़वा। सच यही है की

हिन्दू गाय को बेच रहा है ,कसाई गाय को खरीद रहा है और

गाय कट रही है। जब तक गाय दूध दे रही है पल रही है लेकिन

बाँझ होते ही या बछड़ा होते ही पालक उसे बोझ मानकर बेचने

निकल पड़ता है।

अब इस बात को दूसरी दृस्टि से सोचे तो इंसान माँस ही क्यों

खाता है ?भगवान ने इंसान की शारीरिक रचना शाकाहार के

लिए ही बनाई थी। लेकिन अधिकांश लोग आज पता नहीं क्यों

मांसाहारी हो गए हैं। विदेशों की बात छोड़ दे तो भारत की

125 करोड़ की आबादी में 25 करोड़ मुसलमानों को भी अलग

कर दे तो बाकि 100 करोड़ में से आज 20 करोड़ भी शाकाहारी

नहीं हैं ?अब तो अण्डे को भी शाकाहारी बताने -बनाने की लॉबी

फलफूल रही है। इस दृस्टि से देखें तो पूर्ण शाकाहारी 10 करोड़

भी नहीं मिल पायेंगे ?

जैसा खाओ अन्न -वैसा हो मन। मांसाहार विवेक को खत्म कर

मन में विकृति लाता है। मन की विकृति गलत कार्यो को जन्म

देती है। तामसिक भोजन सदैव मन में हिंसा -क्रोध को ही जन्म

देता है। सात्विक भोजन से मन निर्मल रहता है। जैन धर्म में

मांसाहार तो दूर की बात बल्कि लहसन -प्याज तक का निषेध

करता है। हिन्दुओं में भी नवरात्रों  आदि में प्याज आदि का

प्रयोग नहीं करते।

कुल मिलाकर कहने का तातपर्य यह है की हिन्दू क्योंकि गाय

को गोमाता मानता है उसकी पूजा करता है इसलिए गाय का

कटान नहीं हो यह अच्छी बात है लेकिन क्या ही अच्छा हो की

इंसान किसी भी पशु -पक्षी का मांस ही ना खाये। इंसान के लिए

शाकाहारी भोजन की भरमार है ,फिर क्यों माँसाहार ?

कुछ लोग माँसाहार को ताकतवर आहार बताते हैं ,यह ठीक

नहीं है। बलशाली घोड़ा और ताकतवर हाथी दोनों शाकाहारी

ही हैं।




शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017



बाबरी मुकदमा पुनः शुरू
------------------------------

25 साल बाद एक बार फिर से बाबरी बनाम राम मंदिर

मुकदमा सुप्रीम कोर्ट ने पुनः खोल दिया है और जल्दी ही

लगभग 2 साल में इसका न्याय कर दिया जाएगा।

भारत देश में न्याय प्रणाली में बेहताशा देरी से अनेक लोगो

की जिंदगी बर्बाद हो गई। बेहताशा देरी से मिला न्याय भी

अन्याय के समान हो जाता है। एक आम गरीब आदमी कब

तक कचहरी के चक़्कर काटे। मुकदमा लड़ने के लिए पैसा

कहाँ से लाये ? यह बहुत चिंतनीय विषय है।

राम के देश में राम मंदिर के लिए इतने विघ्न ,बहुत विडंबना

की बात है। सर्व विदित है की मुगलों के समय में सैंकड़ो जैन

एवं हिन्दू मंदिर तोड़े गए। आज भी अनेक ऐतिहासिक स्थानों

पर इस संबंध में पत्थर पर लिखे संदेश मौजूद हैं। दिल्ली में

कुतुबमीनार के परकोटे में आप देख पढ़ सकते हैं की यह

मीनार इतने जैन एवं हिन्दू मंदिर के अवशेष से निर्मित की

गई है।

हिन्दू बहुत सहनशील समाज है। इतने मन्दिरो के टूटने पर

भी आज तक कोई विरोध नहीं ,आंदोलन नहीं ,इसे कहते हैं

सहिष्णुता। फिर भी हिंदू की जो बात करे उसे साम्प्रदायिक

बता दिया जाता है।

यूपी में योगी सरकार के आने के बाद से राम मंदिर की मांग

तेज हो गई है। लेकिन फिर भी योगीजी ने कोर्ट के निर्णय और

आपसी सहमति से यह कार्य पूर्ण करने की बात कही है।

योगीजी की बात का असर भी हो रहा है। हिंदू -मुस्लिम सभी

राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आ रहे हैं ,यह बहुत भाई चारे

की बात है। 

बुधवार, 19 अप्रैल 2017



वी आई पी लालबत्ती पर बैन
--------------------------------

मोदीजी ने vip कल्चर वाली वाहनों पर लगी लालबत्ती

पर पाबन्दी लगाने के निर्देश दे दिए हैं। मोदीजी अपने

आप को पीएम नहीं बल्कि देश का सेवक मानते हैं।

इसी की तर्ज पर वे चाहते हैं की मंत्रीगण -नेतागण  आदि

दिखावा कम कार्य ज्यादा करें।

अब सरकार को आम आदमी के वाहनों पर लिखे vip

शब्दों पर भी पाबंदी लगा देनी चाहिए। वाहनों पर लिखा

PRESS -प्रशाशन -पुलिस -न्यायविभाग आदि शब्दों पर

भी बैन लगा देना चाहिए।

इनमे खासकर PRESS लिखे वाहन बहुतायत में होते हैं।

जिनका पत्रकारिता से कुछ भी लेना देना नहीं होता। यही

नहीं बल्कि अनेक चार पहिया वाहन टैक्सी -टेम्पो आदि में

इस्तेमाल हो रहे हैं उनपर भी PRESS लिखा मिल जाएगा।

असामाजिक तत्व इन vip शब्दों का नाजायज फायदा उठाते

हैं। 

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017



महापुरुषों पर छुट्टी
----------------------

भारत देश में और अलग -अलग राज्यों में महापुरुषों के जन्मदिन या अन्य दिनों पर

सरकारी -गैर सरकारी छुट्टियां बढ़ती जा रही हैं।

अनेक राज्यों के मुख्य मंत्री समय -समय पर जनता को लुभाने या कभी वोटबैंक की

राजनीति के चलते किसी महापुरुष के जन्मदिन आदि पर अवकाश घोषित कर देते हैं।

यह बात कहने -सुनने में सरल लगती है लेकिन बहुत कठिन और देशहित में नहीं है।

इससे देश और राज्यों को बहुत नुक्सान होता है।

मैंने 6 जून 2015 को टवीटर पर यही सब लिखा था। आज यूपी के मुख्य मंत्री योगीजी

ने भी ऐसा ही कहा है। उन्होंने कहा की सिर्फ अवकाश घोषित कर देने से कोई फायदा

नहीं है। हमे उक्त दिन उक्त महापुरुष के बारे में कार्यशालायें आयोजित करनी चाहिए।

स्कूलों में ,सरकारी कार्यालयों में और जगह -जगह। जिसमे बच्चों और आम जनता को

उक्त महापुरुष के बारे में बताना चाहिए और उनके आदर्शो पर चलने को जागरूक

करना चाहिए।

मोदीजी के बाद योगीजी की कार्यप्रणाली से लगता है की अब सबका साथ -सबका विकास

और देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा आम जनता में पैदा होगा।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

गोमाता -कटु सत्य 



                    गो हत्या
                  ------------
देश के अनेक राज्यों में गो हत्या पर कानून

बनाये जा रहे हैं। यूपी में भी इस पर विचार

बन रहा है।

टीवी पर डिबेट में अधिकांश मुस्लिम बुद्धिजीवी

भी हिन्दुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए इस

पर सहमति को तैयार हैं।

लेकिन उनका यह भी कहना है की यदि हिन्दू

गाय बेचना बंद कर दे तो कसाई गाय काट ही

नहीं सकेगा। और यह भी जोर देकर कहा गया

की अधिकांश बूचड़खाने हिन्दुओं के ही हैं।

यह बहुत चिंतनीय और विडंबना की बात है की

हम खुद भी दोषी लेकिन दोष दूसरे पर ज्यादा।

यदि हिन्दू गाय को गोमाता समान मानता है तो

उसे स्वंय गाय को बिकने से बचाना चाहिए और

गोशाला वालो को भी सिर्फ दुधारू गाय नहीं बल्कि

बाँझ -कमजोर गाय और बछड़ो को रखना चाहिए।

बुधवार, 5 अप्रैल 2017




 हाइकु-रामनवमी
--------------------

आसान नहीँ
राम जैसा बनना
जय श्रीराम
-------------------

राम का त्याग
सीताजी की परीक्षा
मर्यादा भरी
---------------------

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...