मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017




               नम्बर 2 वाला जीते
               ----------------------

चुनाव में यदि कोई उम्मीदवार दो जगह से खड़ा हो

और दोनों जगह से जीत जाए तो वह एक सीट छोड़

देता है। उस सीट पर दोबारा चुनाव होते हैं।

चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट को इस पर पाबन्दी

लगा देनी चाहिए। ऐसा करना जनता के साथ धोखा है

और जनता के धन की बर्बादी है।

इसका एक तरीका यह हो सकता है की जीतने वाले

व्यक्ति के बाद दूसरे नम्बर पर रहने वाले व्यक्ति को

उस सीट का हकदार माना जाए ?


चिन्तक --- सुनील जैन राना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वरिष्ठ नागरिक

*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...