गुरुवार, 1 अगस्त 2024
पैदल चलने के फायदे
पैदल चलें :---
पैदल चलते रहें :----
१--पैदल चलनें से मानसिक संतुलन ठीक रहता है।
२-- पैदल चलनें से नींद अच्छी आती है।
३-- पैदल चलने से शुगर कंट्रोल होती है।
४-- पैदल चलनें से चिड़चिड़ापन कम होता है।
५-- पैदल चलनें से मोटापा नियंत्रित रहता है।
६-- पैदल चलनें से फेफडे मजबूत होते हैं।
७-- पैदल चलनें से हार्ट सही कार्य करता है।
८-- पैदल चलनें से भोजन पचता है।
९-- पैदल चलनें से गैस नहीं बनती।
१०-- पैदल चलनें से थकान दूर होती है।
११-- पैदल चलनें से खून शुद्ध होता है।
१२-- पैदल चलनें से बुद्धि तेज होती है।
१३-- पैदल चलनें से हड्डियां मजबूत होती है।
१४-- पैदल चलनें से आत्मविश्वास बढता है।
१५-- पैदल चलनें से बल बढता है।
१६-- पैदल चलनें से त्वचा रोग नहीं होते।
१७-- पैदल चलनें से वात - पित- कफ नियंत्रण में रहते हैं।
पैदल चलें चलते रहें और सबको चलाते रहें।
योग वासिष्ठ महारामायण पढें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें