सोमवार, 24 अप्रैल 2023
सेना का सम्मान
अधिकतर व्यक्ति इनकम टैक्स भरते वक्त यही सोचते हैं कि हमारे साथ ज्यादती कर रही है
*लेकिन सियाचिन की यात्रा के बाद और वहां पहरा दे रहे 3 मराठी सैनिकों को सुनने के बाद मुझे इनकम टैक्स चुकाने का कोई मलाल नहीं है।*
*उन्होंने जो कुछ भी कहा वह ऐसा था -*
*पहले---*
.
1. राशन 3 माह पुराना,
2. फल 2 महीने पुराना,
3. सलाद कभी नहीं मिला,
4. किसी ने सेहत की परवाह नहीं की,
5. खाने योग्य हर चीज के लिए डिपो दिल्ली में था, फिर ट्रक से लेह, फिर ट्रक से सियाचिन, फिर ट्रक से बॉर्डर और फिर बॉर्डर पोस्ट किचन में एयर ड्रॉप जिसमें 2 से 3 महीने लगते थे।
*मोदी सरकार के आने के बाद ---*.
.
*3 हेलीकॉप्टर रोज लाते हैं..*
ताजा फल,
ताजा राशन,
ताजा सलाद,
ताजा सूप,
अच्छी रसोई,
अच्छे रसोइये,
अच्छे वाटरप्रूफ कपड़े,
देश में बने बेहतर क्वालिटी के वाटरप्रूफ जूते (पहले लगभग 60000 के आयातित जूते मिलते थे, लेकिन अब बेहतर गुणवत्ता के 30000 जूते देश ही में बने निर्मित होते हैं )।
प्रचुर मात्रा में ताजे सूखे मेवे बिना किसी सीमा के विशाल कंटेनरों में..
यहां तक कि अपने 7 दिनों के दौरे के दौरान, मैंने भी 3 हेलीकॉप्टरों को रोज सुबह 9 से 10 बजे तक सियाचिन उन्नत बेस साइट्स की ओर उड़ते हुए देखा।
कांग्रेस ने सता आने के बाद कभी यह सोचा ही नहीं है कि देश को किस तरह चलाना है? उनको तो वीआईपी कल्चर में जीना था? यह जो कुछ भी चला रहे थे वह उनके नीचे वाले ब्यूरोक्रेट चला रहे थे और ब्यूरो केटोको इसमें माल खाने मिलता था?
*हम सभी देशवासियों के लिए मोदी जी, योगी जी और अमित शाह भगवान से कम नहीं है...👌👌*
*बस सीमा पर हो रहे घटनाक्रमों को साझा करना उचित समझा, जिसे सरकार प्रकाशित या प्रचारित नहीं कर सकती लेकिन सीमाओं पर बहुत कुछ बदल रहा है।*
*🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳*
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें