रविवार, 9 जनवरी 2022

पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा

पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा सहारनपुर, प्रत्येक वर्ष श्री दया सिंधू जीव रक्षा केंद्र द्वारा 15 जनवरी से 30 जनवरी तक पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा बहुत उत्साह से मनाया जाता है। वैसे तो संस्था में जीव दया के कार्य वर्ष भर ही होते हैं। सड़क पर घायल कुत्ते आदि को संस्था में लाकर उपचार किया जाता है एवं उसके रहने ,भोजन पानी की व्यवस्था की जाती है। ठंड से प्रभावित कबूतर आदि को नज़ला व लकवा मार जाता है। कबूतर पालक ऐसे कबूतरों को संस्था मर छोड़ जाते है।संस्था में ऐसे अनेको कबूतरों का उपचार कर बचा लिया जाता है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बोझा ढोने वाले पशुओं के लिये पशु प्याऊ बनवाये गए है जिनसे प्रतिदिन सैंकड़ो पशु पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। पखवाड़े में संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे शिविर लगाकर आने जाने वाले पशुओं की जांच कर निःशुल्क उपचार किया जाता है एवम दवाई मलहम आदि दिया जाता है। नगर के कुछ क्षेत्रों में घूम घूम कर आवारा कुत्तों आदि को दूध ब्रेड आदि पिलाये जाते है एवम खारिज़ वाले कुत्तो को दूध में दवाई डालकर पिलाई जाती है। इसके अतिरिक्त जीव दया पर स्कूलों कर बच्चों से डिबेट एवम चित्रकला प्रतियोगिता कराई जाती है। कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम संछिप्त रूप से किये जा रहे है। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...