शनिवार, 1 जनवरी 2022

नववर्ष मंगलमय हो

नववर्ष 2022 सबको मंगलमय हो बीत गया साल पुराना, नये साल में नया फ़साना। बीते दो साल कोरोना की भेंट चढ़ गये। नये साल मेभी कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। लेकिन हम सभी को आशावादी होना चाहियें की यह नया साल सबके जीवन मे सुख , शांति, सम्रद्धि लायेगा। कोरोना के कारण सम्पूर्ण विश्व मंदी की चपेट में आ गया है। भारत देश भी इससे अछूता नही रहा। मोदी सरकार ने कोरोना काल मे गरीबो को मुफ्त राशन एवम जनता को मुफ्त वैक्सीन लगाने का जिस प्रकार कार्य किया है वह अभूतपूर्व है। यह दोनों ही कार्य सुनने में आसान लगती हैं लेकिन इनके पीछे कितनी बड़ी कार्य योजना एवं सुलभता उपलब्ध कराई गई इसका अंदाजा हर कोई नहीं लगा सकता। बीते वर्ष में व्यापार,उद्योग धंधे मन्दे हो गए थे, अब उनमे फिर से जान आ गई है। महँगाई जरूर बढ़ी है लेकिन हर हाथ मे पैसा है। विपक्ष बेरोजगारी का रोना रोता है लेकिन यदि हम अपने आसपास देंखे तो हमे कोई भी खाली दिखाई नही देता। कोई मजदूरी कर रहा है तो कोई ठेली लगाकर कमाई कर रहा है। सरकार हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है। अनेको प्रकार की सुविधाएं दी रही है। उद्योग,व्यापार जगत में अनेको सुविधाएं भी हैं तो कुछ दुविधायें भी हैं। कठोर नियमों के कारण भ्र्ष्टाचार बढ़ गया है। सरकार को प्रत्येक प्रकार के नियमो का सरलीकरण करना चाहिये। ऐसा करने से भ्र्ष्टाचार भी कम होगा और उद्योग,व्यापार में तेज़ी भी आयेगी। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...