शुक्रवार, 1 मई 2020

एक मई - श्रम दिवस
May 1, 2020 • सुनील जैन राना • जनहित
आज एक मई को श्रम दिवस यानि मज़दूर दिवस है। पता नहीं वर्तमान में यह क्यों मनाया जाता है , अधिकांश मज़दूरों को भी शायद इतना ही पता होता है की आज छुट्टी रहेगी। वैसे कोरोना  काल में देश के करोडपतियों को भी मज़दूर बना दिया है। रिवॉल्विंग चेयर पर बैठकर निर्देश देने वाले बड़े -बड़े लोगो को भी कोरोना ने घर और व्यापार में मज़दूरी करना सीखा दिया है। नौकरी करने वाले घर पर बर्तन साफ़ कर रहे हैं ,सफाई कर रहे हैं। ऐसे ही व्यापारी को भी नौकरों के अधिकांश कार्य खुद करने पड़ रहे हैं। हलवाइयों की दुकानें भले ही बंद हो लेकिन आज घर -घर में हलवाई पैदा हो गए हैं। लगता है लॉक डाउन खत्म होने तक हलवाइयों की नई जमात निकल कर बाहर आएगी। कोरोना ने सबको मेहनत करना सीखा दिया है। 
श्रम दिवस पर एक सुंदर हाइकु  
मैं मज़दूर 
तुम भी मज़दूर 
श्रम दिवस      
----------------------------------
* सुनील जैन राना *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...