गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019



कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफ़िले पर हमला 
चालीस से ज्यादा सेना के जवान मारे गए 
------------------------------------------------------------

बहुत दुःखद घटना हुई है कश्मीर में। सेना के काफिले में बारूद से भरी कार से जैश के आतंकियों ने हमला कर दया जिससे सेना की एक गाड़ी में लगभग सभी जवान मारे गए। 

आखिर कब तक शहीद होते रहेंगे सेना के जवान ?कब तक कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ और मारने में सेना तैनात रहेगी? आखिर कब ये कश्मीरी सेना का साथ देंगे ?

आज के हमले में पाकिस्तान का हाथ तो है ही लेकिन इसमें कश्मीरियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जब कश्मीरी अपने को भारतीय मानते ही नहीं तब क्यों उनको  मदद दी जा रही है। सरकार को पांच साल के लिए कश्मीर का पर्यटन बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से ही इन्हे अक्ल आएगी की जिस थाली में खाते हैं उसमें ही छेद करने के क्या परिणाम होंगे। 

अब समय आ गया है की जिस तरह अमेरिका ने लादेन को पाकिस्तान में ही निपटा दिया था उसी की तर्ज पर ड्रोन से सर्च कर हाफ़िज़ -जैश आदि जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं उन्हें निपटा देना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...