बजट -बजट -बजट /मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट
-----------------------------------------------------------------------------
अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट का प्रसारण हो गया है। वैसे तो सभी सरकारों के अंतिम वर्ष के कार्यकाल पर बजट लुभावना ही होता है। यह भी ऐसा ही लुभावना लेकिन आंकड़ों पर खरा बजट प्रस्तुत किया गया। आम आदमी की प्रतिकिर्या में अधिकांश ने बजट को बहुत अच्छा बताया।
बजट की सबसे प्रमुख घोषणा पांच लाख रूपये तक की आय कर मुक्त होगी। यानि डेढ़ लाख रूपये की अन्य छूट के बाद साढ़े छ लाख तक की आमदनी को कर मुक्त किया गया। देश की अधिकांश जनता को इससे बहुत राहत मिलेगी।
बजट में सभी के लिए राहत प्रदान की गई। आम आदमी -किसान -गरीब -बेरोजगार आदि सभी के लिए बजट में प्रावधान किये गए। देश की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हुए रक्षा बजट तीन लाख करोड़ किया गया। नोटबंदी के बाद देश में इन्कम टैक्स रिर्टन भरने वालों की तादाद में काफी इजाफ़ा हुआ है।
कुल मिलाकर आम आदमी के लिए राहत भरा बजट पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें