मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019



सरल बने सेना के सहयोग हेतु धन भेजने की प्रकिर्या 
---------------------------------------------------------------

सेना के सहयोग हेतु *भारत के वीर * योजना में आम आदमी के द्वारा धन भेजने की प्रकिर्या सरल नहीं है। सेना के प्रति आम जनता में आदर -सम्मान बढ़ रहा है। आतंकी गतिविधियों में घात लगाकर सेना के वीर जवान मारे जाते हैं। ऐसे में देश भर में सेना के सहयोग हेतु आम आदमी आगे आ रहा है। 

भारत के वीर योजना में मेरी भी भावना हुई की कुछ धनराशि भेजूँ। कुछ दिन तक तो यही पता नहीं चला की कहां भेंजू ?सोशल मिडिया पर एक्टर अक्षय कुमार को दिखाकर एक विज्ञापन आ  रहा है जिसमे सेना के सहयोग हेतु धन भेजने को सिंडिकेट बैंक का अकाउंट नंबर दिया गया है। मैंने उसके बारे में पता किया तो पता चला यह खाता सरकारी नहीं है। ततपश्चात कुछ सरकारी प्रवक्ताओ से पूछने पर पता चला यह खाता bharatkeveer.gov.in  भारत के वीर नाम से है इसमें धनराशि भेज सकते हैं। 

पता चलने पर भी कार्य आसान नहीं था क्योंकि धनराशि सिर्फ डेबिट -क्रेडिट कार्ड से ही भेजी जा सकती है यह पता चला। अब मेरे पास कोई कार्ड नहीं है। कभी जरूरत नहीं हुई कार्ड बनवाने की। ऐसे में अब क्या करूँ ?तब मैंने अपनी बिटिया जो जॉब करती है उससे कहा तो बिटिया ने साईट खोलकर अपने कार्ड से मेरे नाम से 21000 रूपये की धनराशि प्रेषित की। तत्काल ही मेरे नाम से एक सर्टिफिकेट मोबाईल पर आ गया। 

मैं भारत की सरकार से यह अनुरोध करना चाहता हूँ की इस प्रकिर्या को सरल बनायें। अनेक लोग सेना के कहते में सहयोग हेतु धन भेजना चाहते हैं लेकिन आलक्स वश या जटिल प्रकिर्या देख या उनके पास किसी कार्ड के न होने से भेज नहीं पा रहे हैं। सरकार को चाहिए की सभी सरकारी बैंको में इस आशय हेतु अकाउंट खुले होने चाहिए और अकाउंट नंबर किसी बर्ड पर अंकित रहने भी चाहिए। यही नहीं सेना के सहयोग हेतु निवेदन -अनुरोध भी होना चाहिए। ऐसा करने से एक आम आदमी भी प्रेरित तो होता ही है। सीधे बैंक की स्लिप भरे और धनराशि समेत कॅश काउंटर पर जमा करा दे। 

मेरी जनता से भी यह अपील है की हम अपने लिए तो बहुत खर्च करते हैं थोड़ा सहयोग सेना के जवानों के लिए भी अवश्य करें। धन्यवाद -जय जिनेन्द्र -जय भारत -जय जवान। 

निवेदक - सुनील जैन राना ,छत्ता जम्बू दास ,सहारनपुर -247001 (उप्र )भारत 
http://suniljainrana.blogspot.com/


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl




शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl

सोशल मिडिया पर अक्षय कुमार के नाम से सेना के सहयोग हेतु सिंडिकेट बैंक का अकाउंट नंबर दिखाया जा रहा है। सूत्रों से पता करने पर जानकारी मिली की यह खता फ़र्ज़ी है। सरकार द्वारा सेना के सहयोग हेतु साईट
bharatkeveer.gov.in है। सरकार को उपरोक्त कहते कीजांच करनी चाहिए। 


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl



https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl


https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019



कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफ़िले पर हमला 
चालीस से ज्यादा सेना के जवान मारे गए 
------------------------------------------------------------

बहुत दुःखद घटना हुई है कश्मीर में। सेना के काफिले में बारूद से भरी कार से जैश के आतंकियों ने हमला कर दया जिससे सेना की एक गाड़ी में लगभग सभी जवान मारे गए। 

आखिर कब तक शहीद होते रहेंगे सेना के जवान ?कब तक कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ और मारने में सेना तैनात रहेगी? आखिर कब ये कश्मीरी सेना का साथ देंगे ?

आज के हमले में पाकिस्तान का हाथ तो है ही लेकिन इसमें कश्मीरियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जब कश्मीरी अपने को भारतीय मानते ही नहीं तब क्यों उनको  मदद दी जा रही है। सरकार को पांच साल के लिए कश्मीर का पर्यटन बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से ही इन्हे अक्ल आएगी की जिस थाली में खाते हैं उसमें ही छेद करने के क्या परिणाम होंगे। 

अब समय आ गया है की जिस तरह अमेरिका ने लादेन को पाकिस्तान में ही निपटा दिया था उसी की तर्ज पर ड्रोन से सर्च कर हाफ़िज़ -जैश आदि जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं उन्हें निपटा देना चाहिए। 

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019





पिछले कई सालों में मैंने कई बार इस विषय पर लिखा है। जिसपर सरकार ने कुछ संज्ञान भी लिया होगा।
अनेक ग्रुप ,अनेक समाचार पत्र ,टीवी चैनल ,बीजेपी ,आरएसएस समेत बहुत जगह मैंने अपनी यह पोस्ट
प्रेषित की। ऐसे ही जनहित याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने इस पर अल्पसंख्यक आयोग को निर्दश दिया है की
जल्दी ही इस पर अपना रुख स्पस्ट करे। http://suniljainrana.blogspot.com/


अब भारतीय संविधान में अल्पसंख्यक -बहुसंख्यक -हिन्दू की परिभाषा तय होना बहुत जरूरी हो गया है।

http://suniljainrana.blogspot.com/

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019



https://www.facebook.com/jeevrakshakendra

कल बसंत पंचमी है। देश में अनेको जगह इस दिन पतंगबाज़ी होती है। पतंगबाज़ी तो ठीक है लेकिन विडंबना की बात यह है की मांझे में चाइनीज मांझा उपयोग होने लगा है। यह मांझा इतना खतरनाक है की बच्चे -बड़े से लेकर पशु -पक्षी तक इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं।

चाइनीज मांझे से कबूतर का तो पंख कट ही जाता है। यहां तक की चील जैसे मजबूत पक्षी भी घायल हो रहे हैं। आज ही श्री दया सिंधु जिव रक्षा केंद्र -सहारनपुर में चायनीज मांझे से घायल चील लाई गई। यहां उसका उपचार तो शुरू कर दिया गया लेकिन अब इसका पंख जुड़ नहीं पायेगा। दुर्भाग्य की बात यह भी है की संस्था में हम उसको उसके लायक भोजन भी नहीं दे सकते। क्योंकि चील मांसाहारी होती है ,हम मांसाहार दे नहीं सकते। ऐसे में हम उसको एक दो दिन उपचार कर किसी सुरक्षित जगह छोड़ देंगे।

हमारा सभी जनमानस से निवेदन है की अपने बच्चो को चाइनीज मांझा न खरीदने दे। जब मांझा बिकेगा ही नहीं तो दुकानदार भी रहना छोड़ देगा। सेशन -प्रसाशन भी चायनीज मांझे की बिक्री पर बंदिश तो लगता है लेकिन फिर भी यह मांझा बिक रहा है। ऐसे में हम सब का भी कर्तव्य है की हम इसे न खरीदें।

निवेदक , सुनील जैन राना (संयोजक ) https://www.facebook.com/jeevrakshakendra


शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019



बजट -बजट -बजट /मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट
-----------------------------------------------------------------------------

अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट का प्रसारण हो गया है। वैसे तो सभी सरकारों के अंतिम वर्ष के कार्यकाल पर बजट लुभावना ही होता है। यह भी ऐसा ही लुभावना लेकिन आंकड़ों पर खरा बजट प्रस्तुत किया गया। आम आदमी की प्रतिकिर्या में अधिकांश ने बजट को बहुत अच्छा बताया।

बजट की सबसे प्रमुख घोषणा पांच लाख रूपये तक की आय कर मुक्त होगी। यानि डेढ़ लाख रूपये की अन्य छूट के बाद साढ़े छ लाख तक की आमदनी को कर मुक्त किया गया। देश की अधिकांश जनता को इससे बहुत राहत मिलेगी।

बजट में सभी के लिए राहत प्रदान की गई। आम आदमी -किसान -गरीब -बेरोजगार आदि सभी के लिए बजट में प्रावधान किये गए। देश की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते हुए रक्षा बजट तीन लाख करोड़ किया गया। नोटबंदी के बाद देश में इन्कम टैक्स रिर्टन भरने वालों की तादाद में काफी इजाफ़ा हुआ है।

कुल मिलाकर आम आदमी के लिए राहत भरा बजट पेश किया गया। 

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...