मंगलवार, 31 जुलाई 2018



गौशालाओं में भी सुरक्षित नहीं गायें ?
------------------------------------------

देश के कई राज्यों की गौशालाओं में भी गाय सुरक्षित नहीं हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। सरकारी मदद से चलने वाली गौशालाओं में गोधन के हिस्से का चारा मोटे पेट वाले डकार रहे हैं। बहुत कम सरकारी गौशालाओं में गायों की ठीक से देखभाल हो रही है।

निजी रूप से ऋषि -मुनियों के आशीर्वाद एवं जनता के सहयोग से चलने वाली गौशालाएँ फिर भी बहुत अच्छे से चल रही हैं। देश में कटान को जाने वाली गायों पर अनेक गोरक्षक पकड़ -धकड़ में लगे रहते हैं। उन्ही की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी अपना खेल खेलते रहते हैं। ऐसे में सच्चे गोभक्तों को उनके आसपास चल रही गोशालाओं में योगदान देना चाहिए। अक्सर टीवी पर भूख से डीएम तोड़ती गायों के समाचार फोटो सहित आते हैं। जिन्हे देखकर मन विचलित हो जाता है। ऐसी गोशालाओं का कार्य गोभक्तों को देखना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वरिष्ठ नागरिक

*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...