बुधवार, 11 जुलाई 2018



विश्व जनसंख्या दिवस क्यों मनाते हैं हम ?
-----------------------------------------------

आज विश्व जनसंख्या दिवस है। पता नहीं क्यों भारत में ऐसे दिवस मनाते हैं जिनका कोई ओचित्य नहीं है।
पता नहीं यह किस कामना के लिए मनाया जाता है। जनता बढ़े या जनता कम हो या जनता कुशलपूर्वक रहे।
भारत में तो अब जनता आगे ज्यादा न बढ़े , यही उद्देश्य होना चाहिए।

जनता की बढ़ोतरी ने देश के विकास की गति को आगे नहीं बढ़ने दिया है। योजनाएं बनती हैं ,लेकिन जब तक पूरी होती हैं तब तक जनता की ज्यादा बढ़ोतरी से उतनी प्रभावी नहीं रहती। वैसे भी ज्यादा पॉपुलेशन देश के लिए हितकारी नहीं होती। हर तरफ भीड़ ,हर तरफ मारामारी ,बेरोजगारी सभी के लिए परेशानी का कारण है।
इस विषय में हम सभी को चिन्तन करना चाहिए।                                   http://suniljainrana.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वरिष्ठ नागरिक

*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...