रविवार, 15 जनवरी 2017




                   सहिष्णुता
                ---------------

 ऐमेज़ॉन पर नेट पेमन्ट के जरिये भारतीय ध्वज

तिरंगे के रंग रूप जैसे पायदान मिल रहे थे।

हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आपत्ति के

बाद पायदान का तो पता नही लेकिन तिरंगे के

रंगरूप जैसे कैनवास के जूते मिलने शुरू हो गए।

अब तो और हद हो गई जब गांधीजी की फोटो

बनी चप्पल बिकने को आ गई।

विडम्बना की बात यह है की अभी भी हमारी

सरकार सहिष्णुता अपना रही है। यही नहीं

गांधीजी के चरखे पर राजनीति करने वाला

विपक्ष भी चप्पल पर गांधीजी को देखकर

असहिष्णुता भूलकर सहिष्णु हो गया है ?

ऐसा  है मेरा भारत महान।

चिन्तक --सुनील जैन राना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...