सुनील जैन राना ब्लॉग स्पॉट
जियो और जीने दो एवं देशहित सर्व प्रथम।
शनिवार, 30 जुलाई 2016
हाइकु
----------------
भौतिक युग
ले गया सुख शांति
दे रहा दुःख
---------------------
छुप ना पाती
मायाचारी की बातें
सच बताती
----------------------
ले डूबा मान
रावण भी न बचा
अहंकार में
---------------------
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
हाइकु
----------------
तट उजड़े
देख वेग गंगा का
मन्दिर बहा
-------------------
प्राण शरीर
प्राणहीन शरीर
माटी शरीर
-------------------
गूँजी आवाज़
ध्वनि से प्रतिध्वनि
वापस आयी
---------------------
गुरुवार, 28 जुलाई 2016
हाइकु
----------------
दुखी मत हो
दुर्लभ है जीवन
खुशियाँ संजो
-----------------
ध्यान में लगा
भूल गया सबको
ध्यान प्रभु का
-------------------
सोने से मंढी
भगवान की मूर्ति
मन न मंढा
-------------------
बुधवार, 27 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
मीरा दीवानी
कृष्ण दर्शन कर
पावन भई
-------------------
वस्त्र उतारे
परिग्रह न त्यागा
वे कैसे संत
---------------------
जलाना है तो
मन का द्वेष जला
पापों को जला
--------------------
सोमवार, 25 जुलाई 2016
https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl
https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl
शनिवार, 23 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
जीवन्त छन्द
रचें रचनाकार
कालजई हों
------------------
मन की बात
जब मन ने कही
सबने सुनी
-------------------
विनम्र बनों
झुकते फल देते
पेड़ से बनों
-------------------
मिल ही गया
तिनके का सहारा
पार हो गया
---------------------
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
हाइकु
-----------------
सब जानें हैं
फिर भी न माने हैं
मालिक एक
--------------------
सीप का मोती
अनमोल हो गया
माला में पिरो
---------------------
उच्च विचार
सादगी भरा मन
महापुरुष
--------------------
दोगले लोग
समाज बिखराते
बैर ही लाते
--------------------
गुरुवार, 21 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
अमर हुई
कालजयी रचना
नाम न लिखा
---------------------
दीखता नहीं
अन्धकार में साया
दोनों छलिये
----------------------
जीवन मिला
सूर्य की किरणों से
वर्षावन में
----------------------
नभ में घन
कब तक ढकेंगे
सूर्य रोशनी
--------------------
सोमवार, 18 जुलाई 2016
https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl
https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl
शनिवार, 16 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
अनूठा चाँद
चाँदनी बिखेरता
सबको भाता
-------------------
सादा जीवन
उच्च होवें विचार
मिले दुलार
-------------------
फूल सा बनों
सुगन्ध महकाओं
सारे जग में
--------------------
बाँटी खुशियाँ
कर परोपकार
मिली खुशियाँ
-------------------
शुक्रवार, 15 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
भाग्य के बिना
रत्न और रुद्राक्ष
सब बेकार
--------------------
माँस निर्यात
भारतीय भूमि से
चिंता की बात
--------------------
हवा महल
जल पर लिखना
यथार्थ नहीं
--------------------
चिन्तन कर
चिन्ता कभी न कर
मिलेगी शांति
---------------------
बुधवार, 13 जुलाई 2016
हाइकु
-------------------
सच की बात
रखनी न पड़ती
कभी भी याद
-------------------
माँस भक्षण
जुआं व मद्यपान
नर्क का द्वार
--------------------
सपने देख
सुपुरुषार्थ कर
फल मिलेगा
-------------------
डरना मत
सच्चाई बोलकर
मिलेगा न्याय
------------------
सोमवार, 11 जुलाई 2016
पॉलिटिकल पेट्रोल
पॉलिटिकल पेट्रोल (11 -07 -16)
शनिवार, 9 जुलाई 2016
हाइकु
----------------
बेबात मुद्दा
हंगामा मचा देते
टीवी चैनल
-------------------
वोट डालना
जात को न पात को
सुशासन को
----------------------
जन सेवक
सबकी कर सेवा
अागे बढ़ता
---------------------
विरोधियों ने
संसद ठप कर
विकास रोका
---------------------
शुक्रवार, 8 जुलाई 2016
हाइकु
----------------
बच्चें पढेंगे
तभी अागे बढेंगे
होगा विकास
------------------
वोट लेकर
गायब हुए नेता
वादे अधूरे
-------------------
जय जवान
देश की सुरक्षा मेे
मर मिटते
--------------------
पक्षपाती हैं
भृष्टाचारी नेताजी
अब हारेंगे
--------------------
गुरुवार, 7 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
ले ही डूबेगा
जात पात का भेद
हम सभी को
--------------------
अातंकवाद
कर देगा विनाश
इस देश मेे
--------------------
जागते रहे
सीमा पर जवान
हमे सुलाने
-------------------
टूटते वादे
नेताजी के इरादे
सब पे भारी
--------------------
सोमवार, 4 जुलाई 2016
पॉलिटिकल पेट्रोल (04 -07 -16)
पॉलिटिकल पेट्रोल (04 -07 -16)
रविवार, 3 जुलाई 2016
हाइकु
-----------------
मिली सूचना
बरसेंगे बादल
अबके वर्ष
-------------------
अाया बसन्त
लहराई फसल
झूमा किसान
------------------
पेड़ ना काटो
बंजर हो जायेंगे
हरे पर्वत
-------------------
बोया बबूल
अाम कहां से पाये
अाम भी तो बो
---------------------
शनिवार, 2 जुलाई 2016
हाइकु
------------------
सूर्य का तेज
चन्द्र की शीतलता
दोनों अनूठी
---------------------
पतझड़ ने
जीर्ण पत्ते गिराये
नये अायेंगे
---------------------
गाँव की माटी
शहर की सड़क
दोनों जरूरी
---------------------
रहा कांटो मेे
सुगंध बिखेरता
फूल गुलाब
---------------------
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
हाइकु
--------------------
प्रक्रति गीत
पेड़- पर्वत- पानी
उर्वर भूमि
---------------------
बादल अाया
बरस नहीं पाया
जलहीन था
---------------------
संजो के रख
बरसात का पानी
काम अायेगा
--------------------
बंजर जमीं
लहलहाते पेड़
अासान नहीं
-----------------
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
सिंथेटिक दूध
jainism muni images
jainism muni images
Jainism muni images
Jainism muni images
jianism muni images