सोमवार, 8 दिसंबर 2025

अग्नि तांडव

गोवा में एक नाईट वलब में कार्यक्रम के दौरान आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु. कई घायलों को अस्पताल भेजा.
दरअसल इज प्रकार की लापरवाही पहले भी कई बार हो चुकी है. नियम कायदो को ताक पर रख सुविधा शुल्क देकर सबके काम चल जाते हैं. जब कोई हादसा हो जाता है तो लीपापोती कर मामले को शांत कर दिया जाता है. 
दिल्ली में अनेकों भीड़ भरे बाज़ार,, पतली गलियां सबको दिखाई देती हैं, प्रशासन को छोड़कर.
खारी बावली, सदर बाज़ार जैसे बाजारों में हादसा होने पर एम्बुलेंस तो दूर की बात पैदल भी चलना मुश्किल होता है. अब यदि वहाँ हादसा हो जाये तो बहुत अनर्थ हो सकता है.
फायदा ब्रिगेड की NoC तो शायद ही किसी के पास होती होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सिंथेटिक दूध