बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

अश्लीलता के पुजारी

यूट्यूबर रणवीर इलाहवादिया और समय रैना जो करोड़ो रूपये कम रहे हैं। धन की चमक में अपने माँ-बाप को अश्लील गाली देने से भी गुरेज़ नहीं कर रहे हैं। शर्म आती है ऐसे लड़को पर जो पैसे की चकाचौंध में अपनी संस्कृति भूलकर गन्द बकने लगते हैं। अब इन पर कई जगह Fir हो गई है। लेकिन इनसे भी ज्यादा गन्द तो वे लोग हैं जो इनकी हर गन्दी बात पर भी हँसते हैं और तालियां बजाते हैं। भारतीय संस्कृति को बिगाड़ कर रख दिया ऐसे लोगों ने। इसकी शुरुआत एकता कपूर के सीरियलों से हुई थी जिसमें उसने अपने सीरियलों से घर-घर मे बंटवारे के बीज बो दिये हैं। विवाह गठबंधन को मज़ाक बना कर रख दिया है। जनता भी खासकर महिलाओं ने भी बड़े आनंद के साथ इन सीरियलों का मज़ा लेकर अपने घरों में भी विघटन के बीज बोयें हैं। लेकिन किसी भी संगठन ने इसके विरोध में आंदोलन नहीं किया जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बच्चों का प्यार चाहिए

बुजुर्ग पिताजी जिद कर रहे थे कि, उनकी चारपाई बाहर बरामदे में डाल दी जाये। बेटा परेशान था...बहू बड़बड़ा रही थी....।कोई बुजुर्गों को अलग कमरा ...