बुधवार, 13 नवंबर 2024
जुल्म की हद
खड़गे जी ये तो बता रहे हैं कि उनकी माँ और बहन को ज़िंदा जलाकर मार डाला गया पर ये नहीं बता रहे हैं उनको जलाया किसने।
आज़ादी के बाद, निज़ाम हैदराबाद को आज़ाद मुस्लिम देश बनाना चाहता था। वहाँ दलितों को जबरन मुसलमान बनाने का प्रोजेक्ट चला। राजकार और इत्तेहाद ने जुल्म की इंतहां कर दी। रेप से लेकर असंख्य हत्याएं की गई। गाँव के गाँव जला दिए गए।
उसी दौरान जला था बीदर जिले में वारावत्ती गाँव और वहीं जलाया गया था खड़गे जी की माताजी, चाचाजी और बहन को।
खड़गे बाल-बाल बचे थे।
बाबा साहब ने दलितों के नाम चिट्ठी लिखी कि निज़ाम के इलाक़ों से भागकर इधर आ जाओ, कुछ भी करना पर मुसलमान न बनना।
तब आगे आए सरदार पटेल और फिर जो हुआ वह इतिहास है।
आज खड़गे जी राजनीतिक कारणों से बोल भी नहीं पा रहे हैं कि कट्टरपंथी राजनीतिक इस्लाम ने उनके परिवार को ख़त्म कर दिया था।
साभार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें