रविवार, 17 मार्च 2024
नाई का बिल
💠 *दाढ़ी मात्र रु.10/-* 💠
----------------------
विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत
एक अधिकारी दाढ़ी बनवाने
एक सैलून में गये और
सैलून में लगे बोर्ड को पढ़ने लगे. 😗
👉 दाढ़ी --------- ₹.10/-
👉 ब्लेड अधिभार. ₹. 2/-
👉 उस्तरा भाड़ा .. ₹. 3/-
👉 क्रीम ---------- ₹. 5/-
👉 कैंची भाड़ा -- ₹. 3/-
👉 कुर्सी भाड़ा -- ₹.10/-
👉 लोशन -------- ₹. 7/-
👉 पाउडर ------- ₹. 5/-
👉 नेपकिन भाड़ा. ₹. 5/-
--------------------------------
योग ......... ₹. 50/-
--------------------------------
बोर्ड पढ़कर अधिकारीजी बोले :--
तुम तो कमाल करते हो यार ..!!
दाढ़ी मात्र १० रु. लिखकर
अन्य दूसरे छुपे खर्चे जोड़कर
ग्राहकों को 'लूटते' हो ?
😉 सैलून स्वामी : --
मेरे द्वारा इस बोर्ड पर शुद्ध हिन्दी में
और सुपाठ्य बड़े अक्षरों में
स्पष्ट लिखने से मेरे काम पर
टिप्पणी कर रहे हो साहब .?
और आपकी
महावितरण कंपनी में सालों से
उपभोक्ताओं के साथ "महाछल"
जारी है , उसका क्या ?
👉 स्थायी प्रभार
👉 विद्युत प्रभार
👉 विद्युत वहन प्रभार
👉 ईंधन समायोजन प्रभार
👉 विद्युत शुल्क
👉 विद्युत बिक्री कर,
👉 ब्याज,
👉 अन्य प्रभार
👉 चालू विद्युत देयक,
👉 पूर्व बकाया
👉 समायोजित राशि
👉 बकाया ब्याज राशि
👉 कुल बकाया राशि
👉 कुल देयक राशि
.... पूर्णांक देयक...
अब आप ही बतायें....
ऐसे विद्युत बिल पर आज तक
कितने लोगों ने आपत्ति जताई ?
और..... 🚶
महावितरण अधिकारी
दाढ़ी बनवाये बिना ही लौट गये.
🎯
आम उपभोक्ताओं की
आँखें खुलने तक शेयर करें.
👉 ( बदलाव फिर भी नहीं होगा. )
जब तक जनता लुट जाने को तैयार है ,
तब तक
"महावितरण कंपनी" की लूट जारी है.
💠 जागो...! ग्राहक जागो...!! 💠
🔔
●/
/▌ Copied
/ \
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें