शुक्रवार, 14 जुलाई 2023
मूक पशुओं कब प्रति बेरुखी
जीव रक्षा केंद्र, चिलकाना रोड़, सहारनपुर के बाहर बना पशु प्याऊ तोड़ा जाएगा। इस आशय से सम्बंधित बिजलीं कर्मचारी का फोन संस्था के संयोजक सुनील जैन राना के पास आया। बताया गया कि वहां ट्रांसफार्मर लगेगा जिसके लिये यह प्याऊ तोड़ना पड़ेगा।
कर्मचारी ने यह भी कहा कि हम दूसरी जगह पशु प्याऊ बनवा देंगे। संस्था द्वारा नगर में अनेको पशु प्याऊ बनवाये गए थे जिनमें से 2-3ही बचे हैं। कुछ कब्जा लिये गए। कुछ सड़क, नाला बनने के चक्कर मे तोड़ दिये गए। नुमाइश कैम्प में भारत माता मंदिर से पहले बना प्याऊ भी अक्सर उसकी पाईप लाइन तोड़ कर कब्जा करने की फिराक में खोके वाले रहते हैं।
अब संस्था के बाहर बने प्याऊ के तोड़ दिए जाने पर दोबारा बने या न बने कैसे विश्वास करें। जीव दया रखते हुए हमें आप सभी के सहयोग की जरूरत है बताएं हम क्या करें। संस्था निःशुल्क जीव दया के कार्य करती है। ऐसे में प्रसाशन के सहयोग की भी हमे जरूरत रहती है। नगर निगम एवम मेयर महोदय से अनुरोध है की इस प्याऊ को टूटने सर बचाएं। 🙏🏻
निवेदक, सुनील जैन राना
संयोजक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ध्वजारोहण
*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें