मंगलवार, 16 जुलाई 2019


  विडंबना - आश्चर्यजनक किन्तु सत्य 
 -------------------------------------------

ऐसा किसी के भी साथ नहीं होना चाहिए। मेरे बड़े भाई साहब श्री देवेंद्र जैन जो ६९ साल के थे। उनके 

निचले हिस्से में एक दाना सा हो गया था। स्थानीय डॉक्टर ने बताया की यह बालतोड़ है और दवाई दे 

दी। कुछ दिन दवाई से आराम रहा लेकिन पिछले दो दिन से उन्हें कुछ असहाय सा लगने लगा। तब 

हमारी आपस में सलाह बनी की मेदांता - गुरुग्राम ,दिल्ली में दिखा लिया जाए। भाई साहब और 

भाभीजी दस जुलाई को दोपहर अपने बेटे के साथ मेदांता पहुंच कर जांच के लिए डॉक्टर के पास गए। 

डॉक्टर ने कुछ जांच के लिए पेशाब और खून लिया और अगले दिन आने को कहा। अगले दिन ११  जुलाई

को दोपहर में फिर से मेदांता जाने पर डॉक्टर ने बताया की आपकी जांच रिपोटें ठीक नहीं हैं। शरीर के 

कुछ हिस्सों में पस हो गई है। उन्होंने भाई साहब को इमर्जेन्सी वार्ड में भर्ती कर लिया। भर्ती करने के 

थोड़ी देर बाद ही बताया गया की भाई साहब को साँस लेने में परेशानी हो रही है। तब उन्हें पहले ICU में 

फिर थोड़ी देर बाद ही वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। ततपश्चात उपचार चलना बताया जाता रहा 

लेकिन दूसरे दिन १३ जुलाई को प्रातः सात बजे उनका निधन हो गया। 

समझ में नहीं आ रहा की यह सब क्या हो गया ?पहले कभी ऐसा नहीं सुना की कोई खुद से अपनी 

जांच कराने अस्पताल गया हो और दो  उसकी बॉडी घर आये। अब पता नहीं जगह ने उन्हें वहां बुलाया 

था और लाखों रूपये का अस्पताल का कोई कर्जा था क्या ?

विज्ञानं पर आस्था भारी या नियति ही सब कुछ 
---------------------------------------------------------

नीचे की फोटो मेदांता अस्पताल के अंदर ओ पी डी की है जहां लोगो की लाइने लगती हैं उसके बाहर 

इस जगह पर दो बड़े बाउल लाल धागे से भरे रखे रहते हैं। जिसमे से अक्सर रोगी के परिवार वाले 

लाल धागे को मन्नत के रूप में यहां बांधते हैं। अब यह दिलासा है -आस्था है या धंधा है ?







सरकारी दूरसंचार - बेहाल , बेकार ,कोई सुनवाई नहीं 
-----------------------------------------------------------------

आज 15 दिन बाद ब्लॉग पर कुछ लिख रहा हूँ। दो मोबाईल हैं मेरे पास ,एक में jio का पैक है दूसरे में 

एयरटेल का पैक है इसके अतिरिक्त सरकारी उपक्रम के बीएसएनएल का ब्रॉड बैंड भी लगवा रखा है। 

विडंबना की बात यह है की मोबाईल में दोनों डाटा कम स्पीड पर फिर भी चल जाते हैं लेकिन सरकारी 

उपक्रम का बीएसएनएल पिछले 15 दिन से बिलकुल बंद है। अनेको बार शिकायत करने के बाद भी 

कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लाचार होकर आज अन्य नेट सेवा द्वारा कुछ लिख रहा हूँ। 

मोदीजी देश को डिजिटल बनाना चाह रहे हैं लेकिन दश में अधिकांश जगह नेट सेवा का बुरा हाल है। 

घरों में नहीं बल्कि बैंको में , डाकघरों में, नगरनिगमों में सर्वर डाउन होने की वजह से कार्य अधूरे रह  

जाते हैं। आज के व्यस्त जीवन में किसी कार्य के लिए कोई कितनी बार जा  सकता है। ऐसे में सब  

डिजिटल कहना बेमानी है। मैंने पांच साल पहले भी इस विषय पर ऐसा ही कुछ लिखा था जो फेसबुक 

पर मैमोरी में पुनः आया है नीचे प्रेषित कर रहा हूँ।  लेकिन मैं चाहता हूँ की सरकारी उपक्रम की नेट सेवा 
जब अतिरिक्त पुरे पैसे  लेती है फिर भी नेट सेवा न दे तो उसपर कार्यवाही होनी चाहिए। बीएसएनएल के 
दो ब्रॉडबैंड लगे हैं हमारे घर पर जो इस प्रकार हैं। प्रथम - सुशील जैन 2960262 @500  महीना एवं द्वितीय 

राजीव जैन 2960277 @1200 महीना। धन्यवाद। 

सुनील जैन राना , छत्ता जम्बू दास , सहारनपुर -247001 (उत्तर प्रदेश ) भारत 


 http://suniljainrana.blogspot.com









ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...