गुरुवार, 31 जनवरी 2019



पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा सम्पन्न

https://www.facebook.com/jeevrakshakendra


पशु पक्षी कल्याण पखवाड़े में चित्रकला प्रतियोगिता
विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र -मोमेंटो

https://www.facebook.com/jeevrakshakendra


पशु पक्षी कल्याण पखवाड़े में जीव दया पर डिबेट
विजयी छात्रों को प्रमाणपत्र -मोमेंटो

https://www.facebook.com/jeevrakshakendra




निशुल्क पशु पक्षी चिकित्सा शिविर

https://www.facebook.com/jeevrakshakendra

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

रविवार, 27 जनवरी 2019

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019




उत्तर प्रदेश में सपा -बसपा का गठबंधन ,कांग्रेस बाहर 


आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है
इसपर एक सुंदर हाइकु
-------------------------
वोट डालना
जात को न पात को
सुशासन को
-------------------------
सुनील जैन राना 

बुधवार, 23 जनवरी 2019



नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सुंदर हाइकु
---------------------------------------------------------

आज़ाद सेना
सुभाष चन्द्र बोस
अमर रहें
---------------------

बोस का नारा
तुम मुझे खून दो
दूंगा आज़ादी
----------------------

सुनील जैन राना 

मंगलवार, 22 जनवरी 2019



पशु उत्पीड़न
----------------
मांसाहार का प्रचलन तो बढ़ ही रहा है जिसमे पशु -पक्षियों का वध किया जाता है लेकिन हम शाकाहारी लोग भी रोजमर्रा में घटित पशु क्रूरता पर ध्यान नहीं देते। खुद भी देखभाल नहीं चलते जिसके कारण न जाने कितने जीव मरे पैरों तले आकर मर जाते होंगे।

बोझा ढोने वाले पशुओ की पीड़ा हम सोच भी नहीं सकते। कितना शारीरिक दुःख सहते हैं ऐसे जानवर। बहुत कम पशु मालिक अपने बोझा ढोने वाले पशु की समुचित देखभाल करते हैं। उनकी बेल्ट बाँधने की जगह जख्म हो जाते हैं ,उनके नथुनों में रस्सी पिरो दी जाती है ,पैरो में नाल जकड़ दी जाती है।

फिर उनपर बेहताशा बोझा लादकर हंटर स पीटा जाता है। समय पर दाना -पानी नहीं दिया जाता। जख्मो पर मलहम नहीं लगाया जाता।  यह सब हम जब सड़क के किनारे पशु चिकित्सा शिविर लगाते है तब देखते हैं।
यही नहीं बल्कि टूटे पैर वाले घोड़े तक जुते मिल जाते हैं।

देश भर में पशु क्रूरता विभाग बना है लेकिन सिर्फ नामचारे को। काश सरकार इस विषय में चिंतन करे।

सुनील जैन राना (संयोजक )श्री दया सिंधु जीव रक्षा केंद्र ,चिलकाना रोड ,सहारनपुर -247001 (उत्तर प्रदेश )
  https://www.facebook.com/jeevrakshakendra

शनिवार, 19 जनवरी 2019



https://www.facebook.com/jeevrakshakendra








https://www.facebook.com/jeevrakshakendra

श्री दया सिंधु जिव रक्षा केंद्र ,चिलकाना रोड ,सहारनपुर 247001 (उप्र )
१४ से ३० जनवरी प्रतिवर्ष पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा मनाया जाता है।
जिसमे अनेको जिव दया के कार्य किये जाते हैं।
प्रथम निशुल्क पशु पक्षी चिकित्सा शिविर मंडी समिति रोड पर पुलिस
चौकी के सामने लगाया गया। शिविर में ४१६ पशु पक्षियों के लिए दवाई
मलहम आदि वितरित किया गया। बोझा धोने वाले पशु मालिकों को अपने
प्यारे पशु पर ज्यादा बोझा न लादने ,समय पर दाना -पानी देने को जागरूक
किया गया।
इस अवसर पर तीन नंदी बैल भी उपचार के लिए आये जिन्हे दवाई आदि दी गई।
अनेको घोड़े -झोटे -बकरी -कबूतरों आदि के उपचार को दवाई आदि दी गई।

सुनील जैन राना  (संयोजक )

बुधवार, 16 जनवरी 2019


नये डिज़ाइन के सिक्के बनेंगे -पता नहीं क्यों ?
-------------------------------------------------------

प्राप्त समाचारों के अनुसार भारत सरकार एक रूपये से लेकर दस रूपये तक के सभी सिक्को को नये डिज़ाइन में बदलने की तैयारी कर रही है। जबकि रिज़र्व बैंक के द्वारा बीस रूपये के नये नोट की तैयारी अपने अंतिम चरण में थी उसको भी अब कागज की अधिक खपत के कारण अब बीस रूपये का सिक्का बाजार में लाया जायेगा। 

सरकार का निर्णय है तो ऐसा होगा ही लेकिन आज देश में सिक्कों की अधिकता से सभी परेशान हैं। आम आदमी -व्यापारी -बैंक आदि सभी बेहताशा सिक्कों के प्रचलन से परेशान हैं। आम आदमी -व्यापारी अपने पास सिक्के रखना चाहता नहीं ,बैंक सिक्के लेता नहीं। ऐसे में सरकार द्वारा नये सिक्के बनाने का एलान ठीक नहीं लगता। 

देश में पहले ही कई -कई डिज़ाइन के हर मेल के सिक्के प्रचलन में हैं। कुछ सिक्को को तो नकली बताकर लेनदेन से बाहर किया जा रहा है। दस रूपये के एक डिज़ाइन के सिक्के कोई लेता नहीं। ऐसे में पुनः सभी मेल के नये सिक्के बनाने का क्या ओचित्य है समझ में नहीं आता ?

बीस रूपये का नया नोट कागज की कमी बताकर बनाया नहीं जा रहा जबकि इससे पहले एक रूपये का नया नोट बाजार में उतार दिया गया जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। अब यदि जरूरत है तो एक हज़ार के नोट की है। आज आम आदमी को दो हज़ार के नोट को भुनाने में बहुत परेशानी होती है। 

सभी बात का अभिप्राय यह है की देह में सिक्को की भरमार है। सिक्को की अधिकता से सभी परेशान हैं। ऐसे में फिर से नये सिक्के बनाने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता है। 

http://suniljainrana.blogspot.com/

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

मंगलवार, 1 जनवरी 2019



नववर्ष  २०१९ पर सुंदर हाइकु 
-------------------------------------
२०१९ में
सुख -शांति -समृद्दि
मिले सबको
-------------------------

नये साल में
भेदभाव मिटायें
जात पात का
-------------------------

स्वच्छ भारत
नव वर्ष की बेला
साथ दे सभी
-------------------------

सुनील जैन राना 

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...