सोमवार, 29 अक्टूबर 2018


कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया -सर्वर रहता है डाउन
---------------------------------------------------------

सरकार सभी प्रकार के लेन -देन एवं सरकारी विभिन्न विभागों को ऑनलाइन /डिजिटल करना चाह रही है।

लेकिन देश में नेट की हालत यह है की अधिकांश जगह सर्वर ही डाउन रहता है। आज प्रातः मैं अपना समाचार

पत्र पॉलिटिकल पेट्रोल जो प्रत्येक सोमवार को नियमित प्रकाशित होता है और फेसबुक /ब्लॉग पर डाल दिया

जाता है वह आज सर्वर डाउन होने के कारण प्रातः के बाद दोपहर में एक पेज ही पोस्ट कर पाया। अब शाम को

सात बजे के बाद दूसरा पेज पोस्ट हुआ।

रिलाइंस का JIO ,एयरटेल  एवं सरकारी बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड होने के बावजूद सभी का यह हाल है। ऐसे में

कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया ?                                                                            *   सम्पादक -सुनील जैन राना *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...