रविवार, 14 अक्टूबर 2018



ये ME Too - Me Too क्या है ?
-----------------------------------

कुछ दिनों से Me Too का हल्ला बोल चल रहा है। लेकिन शायद अधिकांश आम जनता Me Too के बारे में नहीं

जानती होगी की यह क्या बला है ? फ़िल्मी भाषा में कहेंगे की यह ईलू ईलू का भाई है मीटू मीटू है। कभी किसी ने

किसी के साथ कभी गलती से ईलू ईलू कर लिया हो तो अब उसे मीटू मीटू से गुजरना पड़ेगा।

ईलू ईलू करने वाले साहसी लोग समझ नहीं पा रहे हैं की मीटू उनके लिए अच्छा है या बुरा। दूसरी तरफ ईलू ईलू

झेलने वाली महिलायें इसे अच्छा ही मान रही हैं। नौकरी पेशा महिलायें मीटू के आ जाने से बहुत खुश हैं। दफ़्तर

में होने वाली छेड़छाड़ -शोषण से अब बच सकेंगी और किसी पुरानी छेड़छाड़ -शोषण का बदला भी ले सकेंगी।

समस्या उन लोगो को आ रही है जिनके साथ बदले की भावना से आरोप लगाये जा रहे हों।फ़िल्मी जगत 

में आपस में ईलू ईलू होना कोई खास बात नहीं है। लेकिन आपसी सहमति से हुआ ईलू ईलू अब बुढ़ापे में 

मीटू मीटू होने वाला है।                                                                                                -  सुनील जैन राना 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...