गुरुवार, 2 मई 2024
चोर पर निबंध
*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇
*"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"*
लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने लायक विषय है। आप खुद देखिए कितनी इंडस्ट्री इनपर निर्भर हैं, और ये कितना एम्प्लॉयमेंट जेनरेट करते हैं...
चोरों के लिए तिजोरियाँ, ताले और अलमारियाँ हैं।
चोरों की वजह से घरों की खिड़कियों पर ग्रिल लगी होती हैं, दरवाजे लगे होते हैं, दरवाजे बंद होते हैं, इतना ही नहीं बल्कि बाहर सुरक्षा दरवाजे भी होते हैं।
चोरों के कारण घर/सोसायटी के चारों ओर एक परिसर, एक गेट, गेट पर 24 घंटे का चौकीदार और चौकीदार के लिए एक वर्दी होती है।
चोरों की वजह से न सिर्फ सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर बल्कि साइबर सेल भी हैं।
चोरों के कारण पुलिस है, पुलिस चौकी है, स्टेशन है, गाड़ियाँ हैं, डंडे हैं, राइफलें हैं, रिवाल्वर हैं और गोलियाँ हैं।
चोर के कारण ही अदालत है, अदालत में जज, वकील, क्लर्क और जमानतदार हैं।
चोरों के कारण जेलें हैं, जेलर हैं, जेलों में पुलिस है।
मोबाइल, लैपटॉप, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, साइकिल, वाहन जैसी कई उपयोग में आने वाली चीजें चोरी हो जाती हैं तो लोग नई खरीद लेते हैं, जिससे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है।
चोर है तो देश विदेश की मीडिया की भी रोजी रोटी चलती है।
ये सब पढ़ने के बाद अब आपको यकीन हो जाएगा कि चोर ही सिस्टम की रीढ़ हैं.
😂🥴😝
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वरिष्ठ नागरिक
*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें