शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

कांग्रेस का हिंदुत्व विरोध

हिंदुत्व का विरोध क्यों करती है कांग्रेस? हिंदुस्तान में रहकर हिंदुओ का विरोध क्यों कर रही है कांग्रेस? राहुल गांधी कहते हैं मैं किसी हिंदुत्व पर विश्वास नहीं करता। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने कहा था यदि मोदी आ गया तो देश मे सनातन छा जायेगा। ऐसा क्या है की ये लोग हिंदुत्व को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं? ये हिंदुत्व से डरते हैं या हिंदुत्व को मिटा देना चाहते हैं। अभी हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने हिंदू मंदिरों पर एक नया टैक्स बिल बनाया जिसे वहां के राज्यपाल ने लौटा दिया। कांग्रेस के अनेक नेतागण मणिशंकर अय्यर,मनमोहन सिंह, सैम पित्रोदा आदि ने सदैव हिंदुओ की उपेक्षा कर मुस्लिम समुदाय की बात की। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है की कांग्रेस ने मुस्लिमों का वोट तो लिया लेकिन मुस्लिमों के लिये कुछ नहीं किया। मुस्लिमों में पिछड़े समुदाय का आरक्षण भी कर्नाटक सरकार ने ओबीसी कोटे में डालकर उन्हें वंचित किया। कांग्रेस ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात की। आज कश्मीर में सुख - शांति है। आवाम को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन इस बात से कश्मीर के 3 राजदारों को परेशानी हो रही है क्योंकि उनकी रोजीरोटी चली गई है। कांग्रेस को तो अब भगवा रंग से ही परेशानी होने लगी है। राम मंदिर का विरोध कर कांग्रेस ने अपनी मंशा जता दी है। कांग्रेस 2013 में भी एक हिन्दू विरोधी बिल लाई थी जो बीजेपी के विरोध के कारण पास नहीं हो सका था। यह बिल बहुत भयानक था। राहुल गांधी अपने भाषणों में बार - बार कह रहे हैं की यदि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आ गई तो संविधान बदल देगी। जबकि खुद कांग्रेस ने 100 बार से भो ज्यादा बार संविधान में संशोधन किया था। मोदीजी कहते हैं की संविधान तो बाबा अम्बेडकर भी नहीं बदल सकते हैं। राहुल गांधी झूठे वादे कर रहे हैं। एक लाख रुपये प्रति वर्ष गरीब महिलाओं को देंगे। यह आंकड़ा ही उनके झूट को दर्शाने के लिये काफी है। राहुल गांधी एक तरफ हिंदुत्व को नहीं मानते, राम मंदिर का विरोध करते हैं लेकिन दूसरी तरफ वोट पाने के लिये धोती पहन कर मन्दिर जाने का ढोंग भी करते हैं। उन्हें मन्दिर की क्रिया तक नहीं आती। ऐसे में यह भी एक झूठ ही है। ऐसे हो ओवैसी भी मुस्लिमो के मसीहा बनने को अग्रसर रहते थे लेकिन वोट पाने को उन्हें भी हिंदुओ का सहारा लेना पड़ रहा है। सवाल यह है की जब इन नेताओं को, दलों को पता है की बिना हिन्दू के जीत नहीं पायेंगे तो ये लोग हिंदुओ से नफरत क्यों करते हैं? जब पता है देश में हिन्दू- मुस्लिम मिलजुल रहता है तो ये लोग उनमें नफरत का बीज क्यों बोते हैं? यह देश सभी का है, सभी भारतवासी हैं, सभी का आपस में भाई चारा है। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...