मंगलवार, 2 जनवरी 2024
सीनियर सिटीजन
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
सीनियर सिटीजन को सुविधाएं मिलें
देश आगे बढ़ रहा है। सभी के लिये सरकारी योजनाओं की भरमार है। लेकिन गैर सरकारी सीनियर सिटीजन के लिये कोई योजना नहीं है। सरकारी सीनियर सिटीजन को जीवन तक पेंशन मिलने का प्रावधान है उनके जीवन के बाद उनकी पत्नी को पेंशन की राशि मिलती है। अब जिन सरकारी सीनियर सिटीजन को पेंशन के बदले एक मुश्त पैसा मिल जाता है।
लेकिन गैर सरकारी सीनियर सिटीजन जो व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मज़दूर आदि जब तक मेहनत कर जीविका अर्ज कर रहा है तब तक वह अपना व परिवार का पेट भर रहा है। उसके बाद जब वह कार्य करने में असमर्थ हो जाता है तब उसका सहारा कोई नहीं होता। जबकि विकसित देशों में सीनियर सिटीजन के लिये सरकार पेंशन भी देती है एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है।
हमारे देश में सिर्फ एक सुविधा मिल रही थी रेल टिकट में छूट। लेकिन वह भी बन्द कर दी गई। जबकि सरकारी स्तर पर मंत्री -सन्तरी आदि के लिये आज भी उपलब्ध है। जिस सीनियर सिटीजन ने जीवन भर राजस्व दिया उसके लिए असहाय हो जाने पर सरकार की तरफ से कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। जनहित में सरकार को सीनियर सिटीजन के लिये भी अच्छी योजनाएं बनानी चाहिए। कम से कम रेल टिकट में मिलने वाली छूट को तो निश्चित रूप से पुनः चालू करनी ही चाहिये।
सुनील जैन राना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें