जूता फेंका गया उसके लिए लोग बहुत उद्वेलित हैं , लेकिन एक बारीक बात की तरफ ध्यान दिलाना चाहूंगा कि जूता फेंका जाना इसलिए अधिक तकलीफ दे रहा है क्योंकि #सनातन के नाम पर , #सनातन के अपमान पर फेंका गया है। सत्तर साल के एक पढ़े लिखे , कानून के जानकार ने अचानक तैश में आकर यह जूता नहीं फेंका है।मुझे पूरा विश्वाश है कि उन्होंने इस पर अवश्य विचार किया होगा , किंतु पीड़ा , छोभ इतनी गहरी कि उससे बाहर निकल पाने का यही एक तरीका उन्हे उचित प्रतीत हुआ होगा।
तरीका अनुचित है , इसमें कोई संदेह नहीं , किंतु एक धर्म का , उसके आराध्यों का आप लगातार अपमान करते रहेंगे , अन्य धर्मों पर सबको सांप सूंघ जाएगा , उसके अवैध निर्माण तोड़ने पर आपका संवेदनशील ह्रदय कांप उठेगा और कोई हिंदू अपनी समस्या लेकर आपके पास जाएगा तो उसका समाधान करना तो दूर आप उसके आराध्य पर कटाक्ष करोगे।
भीख मत दो लेकिन कटोरा भी तो मत तोड़ो , धर्म के नाम पर देश के टुकड़े कर एक संप्रदाय को सौंपने के पश्चात भी हिंदू शांति से अपने त्यौहार नहीं मना सकता। कोई राज्य सरकार उनके विरोध में कार्यवाही करेगी तो ऊपर से आदेश आ जाएगा , रुकिए आप गलत कर रहे हैं।
यह जूता भले एक व्यक्ति ने फेंका है , गलत किए है , लेकिन उसकी गलती से करोड़ों लोग सहमत हैं।
बहुसंख्यकों को हताशा की अतल खाई में फेंकना बंद करिए , उसके एक अंश ने भी धैर्य छोड़ दिया तो देश के लिए समाज के लिए परिणाम बहुत भयावह होंगे।
पर सच्चाई यह है कि हिंदुओं पर चौतरफा हमला हो रहा है , मुस्लमान हो , ईसाई हो , बौद्ध हो , सिख हो सबकी आंख में हिंदू खटक रहा है। जिस दिन हिंदू की आंख में जलन होने लगी , उसके कान भी किसी की आस्था के स्वर सुनकर फटने लगे तो समय कितना कठिन हो जाएगा आज हम और आप इसका अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं।
#कुमार_अश्विनी