मंगलवार, 19 दिसंबर 2017



हारी हुई जमात का रोना - EVM
--------------------------------------

देश में evm से चुनाव कांग्रेस के समय से ही हो रहे हैं।

चुनावों में कोई भी जीता हो या हारा हो ,कभी किसी ने

evm पर सवाल नहीं उठाये।

जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने तब से उनकी जीत का

सिलसिला लगातार जारी क्या रहा की विपक्ष ने हताशा

में evm पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए। जैसे कहीं

बीजेपी ने evm में सेटिंग कर रही हो।

यह सब हारी हुई जमात का रोना है। दिल्ली में केजरीवाल

की पार्टी बहुमत से जीती बीजेपी बुरी तरह हारी। पंजाब

में बीजेपी हारी। उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावो में बीजेपी

के मेयर ज्यादा जीते लेकिन पार्षद कम जीते। ऐसे ही अनेक

जगह बीजेपी को कम वोट मिले तब विपक्ष चुप रहा। किसी

ने भी evm पर सवाल नहीं उठाये। जहां बीजेपी हारी वहां

बीजेपी ने कभी evm पर सवाल नहीं उठाया।

evm खराबी का रोना सिर्फ हारी हुई जमात का रोना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मानसिकता बदलो

10 वर्ष पूर्व 4 लाख रुपये में लिया घर आज 40 लाख में बेचना है, परन्तु 10 वर्ष पूर्व 400 रुपये में मिलने वाला गैस सिलैंडर आज भी 400 रुपये में ...